Last Updated:January 11, 2025, 05:16 IST
Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में कोर्ट से राहत मिल गई है. उन्हें सभी 34 मामलों में पिछले साल अदालत ने दोषी ठहराया था. लेकिन जज जुआन मर्चन ने उन्हें कोई सजा नहीं दी.
न्यूयॉर्क. जज जुआन मर्चन ने कोर्ट में वर्चुअली पेश डोनाल्ड ट्रंप से बात करते हुए कहा कि असाधारण राष्ट्रपति का पद है, न कि उस पद पर बैठने वाला व्यक्ति. उन्होंने कहा, “यह संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद को मिलने वाली कानूनी सुरक्षा है जो असाधारण है, न कि उस पद पर बैठने वाला व्यक्ति.” मर्चन ने कहा कि जब अदालत के दरवाजे बंद हो गए, तो यह मुकदमा अदालत में चलने वाले किसी अन्य मुकदमे से अलग नहीं था.
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पॉर्न स्टार को मुंह बंद रखने के एवज में भुगतान (हश मनी) करने से जुड़े मामले में शुक्रवार को औपचारिक तौर पर सजा सुनाई गई, लेकिन जज ने उनके लिए न तो जेल की सजा का ऐलान किया और न ही कोई जुर्माना या प्रतिबंध लगाया. फैसले को ट्रंप के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है और इससे उनके व्हाइट हाउस में बतौर राष्ट्रपति दूसरे कार्यकाल के लिए लौटने का रास्ता भी साफ हो गया है.
मैनहट्टन की एक अदालत के जज जुआन एम मर्चन ‘हश मनी’ मामले में 78 वर्षीय ट्रंप को चार साल की जेल की सजा सुना सकते थे. हालांकि, उन्होंने एक ऐसा फैसला चुना, जिसने मामले का प्रभावी ढंग से निपटारा करते हुए कई संवैधानिक मुद्दों को पनपने से रोक दिया. ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाले पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में दोषी करार देते हुए औपचारिक सजा सुनाई गई.
जज मर्चन ने अपने आदेश में क्या कुछ कहा
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही अदालत में अपनी बात खत्म की. जज ने कहा, सजा देना “सबसे कठिन और महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक” है जो एक जज ले सकता है. उन्होंने कहा, “धन्यवाद, डोनाल्ड ट्रंप.”
मर्चन ने आगे कहा, “सजा देना किसी भी आपराधिक अदालत के जज के लिए सबसे कठिन और महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक होता है.” मर्चन ने कहा कि उन्हें लगता है कि ट्रंप को उनकी सजा का कारण सुनना चाहिए, हालांकि उन्होंने पहले ही अपने रुझान स्पष्ट कर दिए थे.
कैसा था ट्रंप का हाव-भाव
जैसे ही जज जुआन मर्चन ने बोलना शुरू किया, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगे की ओर झुक गए. ट्रम्प बारी-बारी से मर्चन की ओर आगे की ओर देखते हुए और स्क्रीन से नीचे और दूर की ओर देखते रहे.
‘ऐसा मामला कोर्ट में पहले कभी नहीं आया’
जज जुआन मर्चन ने कहा, “इससे पहले कभी भी इस अदालत को ऐसी अनोखी और उल्लेखनीय परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़ा था. यह सचमुच एक असाधारण मामला है.”
राष्ट्रपति पद की शक्तियां “जूरी के फैसले को मिटा नहीं सकतीं”
जज जुआन मर्चन ने कहा कि उन्हें उन गंभीर कारकों को दोहराने की आवश्यकता नहीं है जो उन्होंने हाल ही में अपने आदेशों में पहले ही स्पष्ट कर दिए हैं. उन्होंने कहा, “हालांकि, मुख्य कार्यकारी के पद को दी गई कानूनी सुरक्षा एक ऐसा कारक है जो सभी अन्य कारकों से ऊपर है.”
मर्चन ने राष्ट्रपति पद की कानूनी सुरक्षा के बारे में कहा, “ये कानूनी सुरक्षा अपराध की गंभीरता को कम नहीं करती या किसी भी तरह से इसके किए जाने को सही नहीं ठहराती. एक शक्ति जो ये प्रदान नहीं करती, वह है जूरी के फैसले को मिटाने की शक्ति.”
जज मर्चन ने यह भी नोट किया कि मतदाताओं ने अंततः ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति पद की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, “साधारण नागरिकों को ये कानूनी सुरक्षा नहीं मिलती. यह राष्ट्रपति का पद है जो पदधारी को ये सुरक्षा प्रदान करता है. इस राष्ट्र के नागरिकों ने हाल ही में निर्णय लिया कि आपको एक बार फिर से इन सुरक्षा का लाभ मिलना चाहिए.”
ट्रंप को बिना शर्त रिहाई की सजा, जेल या जुर्माना नहीं होगा
जज जुआन मर्चन ने डोनाल्ड ट्रंप को बिना शर्त रिहाई की सजा सुनाई है. मर्चन ने ट्रंप से कहा, “एकमात्र वैध सजा जो बिना देश के सर्वोच्च पद पर अतिक्रमण किए निर्णय या दोषसिद्धि की अनुमति देती है, वह बिना शर्त रिहाई है.” यह सजा, जिसकी उम्मीद थी, का मतलब है कि ट्रंप दोषी बने रहेंगे लेकिन उन्हें जेल, जुर्माना या प्रोबेशन का सामना नहीं करना पड़ेगा, जो हश मनी मामले में उनकी दोषसिद्धि के लिए है.
मर्चन ने ट्रंप से अपनी अंतिम टिप्पणी में कहा, “सर, मैं आपको आपके दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.” ट्रंप ने सुनवाई के खत्म होने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट में क्या कुछ कहा
कोर्ट में मौजूद डोनाल्ड ट्रंप ने पिछली टिप्पणियों का जिक्र करते हुए अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन का जिक्र किया. ट्रंप ने कहा, “उन्हें ऐसे बात करने की अनुमति दी गई जैसे वह जॉर्ज वाशिंगटन हों, लेकिन वह जॉर्ज वाशिंगटन नहीं हैं.” सजा पर सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया.” नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जज के सामने अपनी 2024 की चुनावी जीत पर भी चर्चा की. उन्होंने अदालत में कहा कि उन्होंने “लाखों और करोड़ों वोटों” से राष्ट्रपति चुनाव जीता और यह भी कहा कि उन्होंने सभी सात स्विंग राज्यों में जीत हासिल की.
क्या है हश मनी का मामला
यह मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप द्वारा अपने एक सहयोगी के माध्यम से पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किए जाने से जुड़ा हुआ है, ताकि वह उनके साथ यौन संबंध बनाने की बात सार्वजनिक न करे. पूर्व राष्ट्रपति ने पॉर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए भुगतान करने से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की याचिका खारिज कर दी थी, जिससे जज मर्चन के लिए शुक्रवार को उनकी सजा का ऐलान करने का रास्ता साफ हो गया था. हालांकि, जज मर्चन ने संकेत दिए थे कि वह ट्रंप को जेल की सजा नहीं सुनाएंगे और न ही उन पर कोई जुर्माना या प्रतिबंध लगाएंगे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News