कौन है वह शख्स, जिसके ठांय-ठांय से हिला अमरिका, जब गोली चली तब कहां और क्या कर रहे थे डोनाल्ड ट्रंप

spot_img

Must Read




नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर मारने की कोशिश हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर फिर गोली चली है. हालांकि, इस गोलीबारी में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सेफ हैं. रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास यह गोलीबारी हुई है. महज दो महीने के भीतर यह दूसरी घटना है, जब डोनाल्ड ट्रंप को टारगेट करके गोली चली है. इससे पहले जुलाई में पेंसिलवेनिया की एक रैली के दौरान उन पर गोली चली थी. एफबीआई ने लेटेस्ट गोलीबारी को भी हत्या का प्रयास बताया है. फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप सेफ हैं और उन्होंने हुंकार भरकर कहा कि वह न झुकेंगे और न ही सरेंडर करेंगे.

फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप को टारगेट कर गोल्फ कोर्स के पास गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से अमेरिकी पुलिस ने एके-47 राइफल बरामद किया है. लॉ इन्फॉर्समेंट अफसरों के मुताबिक, जब आरोपी हमलावर को कार से बाहर निकाला गया तो उसके पास कोई हथियार नहीं था. हमलावर का नाम रेयान वेस्ली राउथ है. उसने झाड़ियों में राइफल और अन्य सामान को छोड़ दिया था. लॉ इन्फॉर्समेंट अफसरों को एके-47 शैली की एक राइफल मिली, जिसमें एक स्कोप था. इसके बाद दो बैकपैक्स, जो बाड़ पर लटकाए गए थे और उनमें सिरेमिक टाइल थी और एक गोप्रो. आरोपी हमलावर झाड़ियों में छिपा था और वहीं से ट्रंप को टारगेट करने की फिराक में था.

आरोपी के बेटे ने क्या कहा?
आरोपी हमलावर रेयान वेस्ली राउथ के बेटे ओरान राउथ को अब भी यकीन नहीं हो रहा. बेटे ओरान का कहना है कि यह वह आदमी नहीं लगता जिसे मैं जानता हूं कि वह कुछ पागलपन करेगा. आरोपी के बेटे ने सीएनएन को बताया कि उसे उम्मीद है कि जल्द सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उसके पिता हिंसक नहीं हैं. रेयान राउथ के बेटे ओरान ने आगे कहा कि उसके पिता प्यार करने वाले और देखभाल करने वाले और मेहनती हैं. उसने कहा कि मुझे नहीं पता फ्लोरिडा में क्या हुआ.

कहां चली गोली?
अब जानते हैं कि यह गोलीबारी कहां और कब चली. यह गोलीबारी फ्लोरिडा में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास चली. यह घटना दोपहर दो बजे की है. फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलियां ट्रंप के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास चलाई गई थीं या मैदान में. यह वही जगह है, जहां डोनाल्ड ट्रंप अधिक समय बिताते हैं. पिछले सप्ताह ही वह फ्लोरिडा आए हैं. डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सुबह का समय गोल्फ खेलकर बिताते हैं और दोपहर का भोजन ‘ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब वेस्ट पाम बीच’ में करते हैं. यह राज्य में उनके तीन क्लबों में से एक है.

गोलीबारी के वक्त कहां और क्या कर रहे थे ट्रंप
अब सवाल है कि जब गोली चली तो डोनाल्ड ट्रंप कहां थे और क्या कर रहे थे. यह तो गनीमत रही कि समय रहते पुलिस ने हमवार को पकड़ लिया, वरना अमेरिका में खलबली मच सकती थी. जब गोल्फ कोर्स के पास ट्रंप को टारगेट करके गोली चली, तब डोनाल्ड ट्रंप वहीं थे. वह ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि आरोपी हमलावर डोनाल्ड ट्रंप से महज 300-500 गज की दूरी पर था. बताया गया कि आरोपी हमलावर यूक्रेन का कट्टर समर्थक है और रूस का कट्टर दुश्मन. उसने रूस की बर्बादी की कसम खाई है.

हमलावर की पूरी कुंडली
आरोपी रेयान वेस्ली राउथ 58 साल का है. उसके ऊपर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोल्फ खेलने के दौरान हमला करने की योजना बनाने का शक है. उसके फेसबुक पोस्ट से पता चलता है कि वह यूक्रेन का कट्टर समर्थक है. साल 2022 में एक्स पर दर्जनों पोस्ट में उसने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दिखाया है. उसने लिखा था कि वह इस लड़ाई में मरने को तैयार हैं और उसने कहा था हमें क्रेमलिन को जलाकर राख कर देना चाहिए. उसके पोस्ट से पता चलता है कि वह पुतिन का कितना कट्टर आलोचक रहा है. वह हाउसिंग बिल्डर है. वह अक्सर राजनीति और समसामयिक घटनाओं पर अपना विचार रखता रहता है. उसने कई बार डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है.

Tags: Donald Trump, US News, US Presidential Election 2024, World news





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -