न्‍यूयॉर्क में स्‍वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत बोला- यह जघन्य अपराध

spot_img

Must Read




हाइलाइट्स

न्‍यूयॉर्क के स्‍वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई. पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्‍द लिखे गए.भारत सरकार ने इस घटना की निंदा की है.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में स्थित BAPS स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी के खिलाफ भी मंदिर में अपशब्‍द लिखे गए. अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास ने मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक जघन्‍य अपराध है. मांग की  गई कि इस घटना में शामिलअपराधियों के खिलाफ जल्‍द से जल्‍द एक्‍शन लिया जाए. BAPS स्वामी नारायण संस्था ने भी न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर में नफरत भरे संदेशों के साथ उसे अपवित्र किए जाने की निंदा की है. दावा किया गया कि उत्तरी अमेरिका के विभिन्न हिंदू मंदिरों में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं.

न्‍यूयॉर्क में भारतीय दूतावास की तरफ से एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा गया, ‘न्यूयॉर्क के मेलविले में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में की गई बर्बरता अस्वीकार्य है. दूतावास समुदाय के संपर्क में है और इस जघन्य घटना के अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के लिए अमेरिकी लॉ इंफोर्समेंट अथॉरिटी के सामने मामला उठाया है.

BAPS स्वामी नारायण संस्था की तरफ से जारी बयान में कहा गया, इस अपराध को अंजाम देने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं कि वे अपनी नफरत से मुक्त हो जाएं और सामान्य मानवता देखें. BAPS स्वामी नारायण संस्था ने कहा, “आज, 16 सितंबर, 2024 को हमें दुख है कि हमें एक बार फिर नफरत और असहिष्णुता के सामने शांति की अपील करनी पड़ रही है. कल रात, न्यूयॉर्क के मेलविले में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को नफरत के संदेशों के साथ अपवित्र किया गया. दुर्भाग्य से यह कोई अकेली घटना नहीं है. उत्तरी अमेरिका में विभिन्न हिंदू मंदिरों में अपवित्रता की ऐसी ही घटनाएं हुई हैं.”







Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -