American Women Thrown From Air Bus: आज भी विकसित देशों में थर्ड वर्ल्ड के लोगों के प्रति हीन मानसिकता देखी जा सकती है. एशियाई और अफ्रीकी लोगों को नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ता है. हाल ही अमेरिका के एक एयरलाइन बस में भारतीय मूल के अमेरिकी फोटोग्राफर को सामना करना पड़ा, जब एक सहयात्री ने शटल बस में उनके बच्चों को नस्लीय गाली देने लगी. महिला ने आपस में बात कर रहे उनके बच्चों को चुप कराते हुए कहने लगी कि शट अप यू इंडियन! महिला यहीं नहीं रूकी उसने परिवार को ‘तंदूरी’ और ‘बदबूदार’ कहा. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को बस से उतार दिया था.
पेशे से वेडिंग फोटोग्राफर 50 साल के परवेज तौफीक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ अमेरिका के फेमस त्योहार थैंक्सगिविंग से एक सप्ताह पहले मैक्सिको से लॉस एंजिल्स की यात्रा कर रहे थे. तौफिक द्वारा ली तस्वीरें वोग और हार्पर्स बाजार सहित कई मैग्जीन पब्लिश हो चुकी हैं. एंजिल्स जाने के दौरान फ्लाइट शटल में सवार अमेरिकी महिला उनके साथ भिड़ गई. तौफिक ने उनके साथ हुई घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो को 4 लाख 44 हजार लोगों ने अब तक देखा है.
महिला बच्चे को करने लगी तंग
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News