Xiaomi 15 Series भारत में लॉन्च, आ गया 200MP कैमरे वाला एक नया स्मार्टफोन – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
शाओमी ने भारतीय बाजार में पेश की नई स्मार्टफोन सीरीज।

मोस्ट अवेटेड Xiaomi 15 Series भारत में आखिरकार लॉन्च हो गई है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने इस सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra 5G को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत से पहले ही इस सीरीज को अपने होम मार्केट और ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुकी है। अगर आप दमदार प्रोसेसर और फ्लैगशिप कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं तो इस सीरीज की तरफ जा सकते हैं। शाओमी ने अपनी नई सीरीज में DSLR लेवल का कैमरा उपलब्ध कराया है।

शाओमी की नई सीरीज की भारतीय बाजार में सीधी टक्कर सैमसंग के फ्लैगशि सीरीज Samsung Galaxy S25 5G से होने वाली है। शाओमी ने इस सीरीज को जिस प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च किया है उससे साउथ कोरियन टेक जायंट की टेंशन बढ़ने वाली है। 

Xiaomi 15 Series की कीमत और सेल डेट

Xiaomi 15 Series के स्मार्टफोन की प्राइसिंग की बात करें तो Xiaomi 15 को कंपनी ने 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। अगर आप इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग कराते हैं तो आपको 5000 रुपये का कैशबैक ऑपर मिलेगा। बता दें कि इसकी प्री बुकिंग 19 मार्च 2025 से शुरू होगी। इसमें आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है। 

Xiaomi 15 Ultra 5G को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी प्री बुकिंग 19 मार्च 2025 से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को प्री बुक करने पर ICICI बैंक कार्ड पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 

अगर आप फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं तो बता दें कि शाओमी ने इस Xiaomi 15 Series के साथ Photography Kit Legend Edition को भी लॉन्च किया है। इस फोटोग्राफी किट के  लिए आपको 11,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने इस सीरीज के साथ शाओमी केयर प्लान को भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। बता दें कि अगर आप Xiaomi 15 Ultra 5G को खरीदते हैं तो आपको Photography Kit Legend Edition फ्री में मिल जाएगा। 

Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 15 5G में 6.36 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi 15 5G में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 3nm टेक्नोलॉजी वाला Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। 
Xiaomi 15 csx 5240mAh की बैटरी मिलती है जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Xiaomi 15 5G  में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
शाओमी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन में IP68 की रेटिंग दी है।

Xiaomi 15 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 15 Ultra 5G में 6.73 इंच का LTPO Amoled डिस्प्ले दिया गया है। 
इसमें Xioami 15 के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलती है। कंपनी ने इसमें 5410mAh की बैटरी दी है।
अल्ट्रा स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50+50+200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
200 मेगापिक्सल वाला सेंसर एक पेरिस्कोप सेंसर हैं जिसमें 4.3x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi 15 Ultra 5G में 16GB तक की रैम और 512GB की बड़ी स्टोरेज मिलती है।
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने  Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -