नवंबर में लॉन्च होंगे Redmi A4 5G, Vivo Y300, Vivo X200 जैसे धांसू स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

spot_img

Must Read

Upcoming Smartphones in 2024: साल 2024 जल्द ही हम सबसे अलविदा लेने वाला है. लेकिन साल खत्म होने से पहले कई स्मार्टफोन्स का लॉन्च होना बाकी है. अगले कुछ हफ्तों में Vivo, Asus, Redmi जैसे कई ब्रैंड्स के कई चर्चित स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. वीवो X200 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च करेगी. वहीं, Ausu अपना ROG फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है. आइए, जानते हैं कि कौन कौन से फोन लॉन्च होने वाले हैं. ASUS ROG Phone 9ASUS ROG Phone 9 स्मार्टफोन सीरीज 19 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है. सीरीज में कंपनी दो मॉडल पेश कर सकती है, जिसमें ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro शामिल होंगे. ये दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन होंगे इसलिए दोनों डिवाइसेज Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं. ASUS ROG Phone 9 में 6.78 इंच का डिस्प्ले लॉन्च हो सकता है. इस फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट होगा. वहीं, रियर में 50MP मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 5MP मैक्रो कैमरा देखने को मिल सकता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. बैटरी की बात करें तो ROG Phone 9 में 5800mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकता है. Redmi A4 5G भारत में Redmi A4 5G 20 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है. Redmi A4 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट होगा. इसके अलावा, फोन में सर्कुलर कैमरा, ग्लास बैक पैनल और फ्लैट फ्रेम डिजाइन देखने को मिल सकता है. इस फोन में 6.88 इंच का 120Hz डिस्प्ले दिख सकता है. साथ ही ये फोन बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है. वहीं, इसकी कीमत 8,499 रुपये हो सकती है. Vivo X200 Vivo X200 सीरीज इसी महीने 19 तारीख को ग्लोबली लॉन्च हो सकती है. सकी शुरुआत मलेशिया से हो सकती है. इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है. साथ ही Zeiss कैमरा मिलेगा. फोन के रियर में मेन लेंस 50MP का है जिसके साथ में 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और IP69 रेटिंग दी गई है, जो धूल और पानी से बचाती है. Vivo Y300 Vivo Y300 भारत में 21 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन जेन 2 चिपसेट दिया गया है. साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है. ये फोन 6.7 इंच OLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में एंट्री करेगा.

अब कोई नहीं हैक कर पाएगा आपका WiFi, ये ट्रिक अपना लिया तो हमेशा रहेंगे टेंशन फ्री!

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -