Samsung Galaxy S24 या S24 Plus! कौन सा स्मार्टफोन खरीदना होगा बेस्ट, यहां इतनी गिर गई कीमत

Must Read

Samsung Galaxy S24 का Marble Gray वेरिएंट (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) अब 56,900 रुपये में उपलब्ध है जबकि Samsung Galaxy S24 Plus का Cobalt Violet वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) 59,889 रुपये में लिस्टेड है. दोनों के बीच 2,989 रुपये का ही अंतर है. अब सवाल यह है कि इस मामूली कीमत के अंतर के लिए S24 Plus को चुनना सही रहेगा या नहीं?अगर आप बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा बैटरी बैकअप और तेज़ चार्जिंग जैसी सुविधाएं चाहते हैं, तो Galaxy S24 Plus बेहतर विकल्प होगा. इसमें 6.7-इंच का QHD+ AMOLED 120Hz LTPO डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Galaxy S24 में 6.1-इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो कॉम्पैक्ट और एक हाथ से इस्तेमाल करने में आसान है. दोनों फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और शानदार कलर प्रोडक्शन मिलता है.दोनों में Armor Aluminum 2 फ्रेम दिया गया है, जो इन्हें बेहतर ड्रॉप और स्क्रैच रेजिस्टेंस देता है. साथ ही, इन दोनों फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है और ये IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं, जिससे इनकी मजबूती और बढ़ जाती है.परफॉर्मेंस के मामले में दोनों में Samsung Exynos 2400 चिपसेट मिलता है, जो एक फ्लैगशिप-लेवल प्रोसेसर है. चाहे गेमिंग हो, मल्टीटास्किंग या हेवी ऐप्स इस्तेमाल करना हो दोनों में लगभग समान परफॉर्मेंस मिलती है. हालांकि, S24 Plus में 12GB रैम है, जबकि S24 में 8GB रैम, जिससे हेवी यूज़र्स के लिए Plus मॉडल थोड़ी ज्यादा स्मूथ परफॉर्मेंस दे सकता है, लेकिन आम यूज़र्स को कोई खास फर्क महसूस नहीं होगा.बैटरी और चार्जिंग के मामले में Galaxy S24 Plus आगे निकल जाता है. इसमें 4,900mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जबकि S24 में 4,000mAh बैटरी और 25W चार्जिंग मिलती है. हालांकि, दोनों के साथ चार्जर बॉक्स में नहीं आता है. दोनों फोन में स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं जो अच्छा साउंड आउटपुट देते हैं और इनमें हीट मैनेजमेंट भी काफी अच्छा है जिससे यह ज़्यादा गर्म नहीं होते.स्टोरेज टेक्नोलॉजी की बात करें तो दोनों में UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है जो ऐप्स को तेज़ी से लोड करने और बेहतर मल्टीटास्किंग में मदद करता है. हालांकि, S24 का 128GB वेरिएंट UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है जबकि 256GB वेरिएंट UFS 4.0 के साथ मिलता है. इसलिए यदि परफॉर्मेंस में बेस्ट चाहिए तो 256GB वेरिएंट खरीदना बेहतर रहेगा.कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों ही फोन में बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस मिलती है. डे लाइट फोटोग्राफी और लो-लाइट परफॉर्मेंस काफी अच्छी है जिससे यह इस कीमत में एक शानदार कैमरा फोन साबित होते हैं.ऐसे में अगर आप बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा बैटरी और तेज़ चार्जिंग चाहते हैं तो Galaxy S24 Plus ज्यादा वैल्यू फॉर मनी देगा. वहीं, अगर आपको कॉम्पैक्ट और हल्का फोन चाहिए जो एक हाथ से इस्तेमाल में आसान हो तो Galaxy S24 बेहतरीन ऑप्शन रहेगा.
Published at : 09 Mar 2025 01:44 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -