RailTel Dividend: रेलवे में फ्री में इंटरनेट का इंतजाम करने वाली कंपनी देगी डिविडेंड, आ गई रिकॉर्ड डेट

Must Read

Last Updated:March 12, 2025, 16:41 ISTRailTel dividend 2025: रेलटेल ने 2024-25 के लिए 10% का दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2025 और भुगतान 9 अप्रैल 2025 को होगा. कंपनी का राजस्व और लाभ मजबूत है. Image – AIहाइलाइट्सरेलटेल ने 10% का दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया.डिविडेंड का भुगतान 9 अप्रैल 2025 को होगा.रेलटेल का राजस्व और लाभ मजबूत है.RailTel dividend 2025: नवरत्न PSU कंपनी रेलटेल ने अपने निवेशकों को खुशखबरी सुनाई है. रेलटेल ने इस साल के लिए दूसरा इंटरिम डिविडेंड (लाभांश) देने का ऐलान किया है. यह डिविडेंड 10% की दर से दिया जाएगा. रेलटेल ने यह फैसला 12 मार्च 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया. कंपनी ने यह भी बताया कि डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2025 होगी. यह वह तिथि है, जिस दिन तक निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड का भुगतान 9 अप्रैल 2025 को किया जाएगा.

रेलटेल के शेयरों की बात करें तो, बुधवार को इनकी कीमत में थोड़ी गिरावट देखी गई. शेयर की कीमत 291.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई, जबकि एक दिन पहले यह 293.05 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, लंबे समय में देखें तो रेलटेल के शेयरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले 2 और 3 साल में इन शेयरों ने क्रमशः 183.05% और 199.05% का रिटर्न दिया है, जो कि बाजार के अन्य इंडेक्स से कहीं बेहतर है.

रेलटेल की वित्तीय स्थिति भी मजबूत है. साल 2023-24 में कंपनी का राजस्व (रेवेन्यू) 2,567.82 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर 2024 में कंपनी ने 767.62 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जबकि सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 843.49 करोड़ रुपये था. कंपनी का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) 246.21 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक बहुत अच्छा प्रदर्शन है.

रेलटेल के शेयरों ने पिछले 6 महीने में कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन लंबे समय में यह शेयर निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं. अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो रेलटेल के शेयरों पर नजर रखना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

क्या काम करती है रेलटेल?सरकारी कंपनी रेलटेल (RailTel) भारतीय रेलवे की सहायक संस्था के रूप में काम करती है. इसका मुख्य कार्य रेलवे नेटवर्क के साथ-साथ कम्युनिकेशन्स और डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है. रेलटेल भारत में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने, ब्रॉडबैंड सेवाएं देने और रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध कराने का काम करती है.

कंपनी का विशाल फाइबर नेटवर्क 67,000 किमी से अधिक लंबा है और देशभर में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करता है. यह रेलवे के आधुनिकीकरण में मदद करता है, जैसे कि ट्रेन संचालन की निगरानी और डिजिटल सिग्नलिंग सिस्टम.

रेलटेल सरकारी और निजी संगठनों को क्लाउड सर्विस, डेटा सेंटर, साइबर सिक्योरिटी और एंटरप्राइज नेटवर्क सॉल्यूशंस भी प्रदान करता है. डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा इसकी सबसे चर्चित सेवाओं में से एक है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 16:40 ISThomebusinessरेलवे में फ्री WiFi का इंतजाम करने वाली कंपनी देगी डिविडेंड, आई रिकॉर्ड डेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -