Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा 5जी पर डिस्काउंट ऑफर
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की कीमत में अब तक भारी कटौती की गई है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह 200MP कैमरा, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI भी मिलेगा। यही नहीं, पुराने फोन एक्सचेंज कराने पर अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा।
सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन की लॉन्च प्राइस 1,49,999 रुपये है। अभी इस फोन को 76,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन का 12GB रैम और 256GB वाला वेरिएंट अमेजन पर फिलहाल लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट से इस फोन को 3,733 रुपये की शुरुआती EMI में खरीद सकते हैं। यही नहीं, इस फोन की खरीद पर 53,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स
सैमसंग का यह धाकड़ स्मार्टफोन 6.81 इंच के 2X डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy S23 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में S-Pen का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस तगड़े फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है।
सैमसंग के इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 10MP, 12MP और 10MP के तीन और कैमरे दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News