Samsung Galaxy F06 5G की लॉन्च डेट से उठा पर्दा! इस दिन भारत में मारेगा एंट्री, जानें कैसे होंग

Must Read

Samsung Galaxy F06 5G: सैमसंग इस हफ्ते भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन, Samsung Galaxy F06 5G, लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा और इसे Flipkart व सैमसंग के स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. लॉन्च से कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसके प्रमुख फीचर्स, स्टोरेज वेरिएंट्स, सॉफ्टवेयर सपोर्ट और अन्य जानकारी साझा कर दी है.
Samsung Galaxy F06 5G: भारत में लॉन्च डेट और संभावित कीमत
Galaxy F06 5G भारत में 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह स्मार्टफोन Flipkart और सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत को लेकर भी संकेत मिले हैं. Galaxy F06 5G की भारत में 9,000 रुपये से 9,999 रुपये के बीच कीमत होने की संभावना है. यह Bahama Blue और Lit Violet दो कलर ऑप्शंस में आएगा.
Samsung Galaxy F06 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.8 इंच की (17.13cm) HD+ LCD स्क्रीन उपलब्ध कराई जाएगी जो 800 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा ये फोन Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. जानकारी के मुताबिक, ये डिवाइस 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा जाएगा.
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिल जाएगा. वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. ये फोन 4 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ बाजार में आएगा.
पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी. Samsung Galaxy F06 5G एक एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन होगा, जो लंबी बैटरी लाइफ, अच्छा कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करेगा. ऐसे में अगर आप कोई बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.

Made in India होगा Nothing Phone 3a सीरीज! लॉन्च डेट का भी हुआ खुलासा, जानें पूरी जानकारी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -