Image Source : फाइल फोटो
दुनियाभर में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं।
Instagram एक पॉपुलर वीडियो और फोटो शेयरिंग ऐप्लिकेशन प्लेटफॉर्म है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर युवाओं तक में यह जमकर पॉपुलर है। कई लोगों में तो इसका ऐसा खुमार छाया रहता है कि वे अपनी जिंदगी के हर एक छोटे-बड़े पलों को इसमें शेयर करते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर होने वाली है। अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है तो आपके काम की खबर होने वाली है।
अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक रखा हुआ है तो उसमें मौजूद फोटोज Google Search में आ सकती हैं। अगर आपको प्राइवेसी रखना पसंद है और आप नहीं चाहते कि आपकी फोटोज का एक्सेस किसी और के पास पहुंचे तो आपको आज ही इंस्टाग्राम की सेटिंग को बदल देना चाहिए। इसके लिए इंस्टाग्राम ने ऐप पर ही एक बिल्ट इन फीचर दिया हुआ है।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। कंपनी यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए समय समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके इस्तेमाल से आप ऐप पर मौजूद फोटोज को गूगल सर्च पर जाने से रोक सकते हैं। पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट जैसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। आपका पर्सनल डेटा पूरी तरह से सेफ रहे इसके लिए बस आपको इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर एक टॉगल को डिसेबल करना होगा।
फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
इंस्टाग्रा में अपनी फोटोज और वीडियो को गूगल सर्च से हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना होगा।
अब आपको अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाना होगा।
अब आपको यहां पर कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट के सेक्शन पर क्लिकर करना होगा।
Image Source : फाइल फोटोइंस्टाग्राम की इस सेटिंग से आप अपने पर्सनल डेटा को सेफ रख सकते हैं।
तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। इसमें आपको अकाउंट प्राइवेसी (Account Privacy) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
नेक्स्ट स्टेप में आपके सामने Allow Public Photos and Videos to Appear in Search engine results का ऑप्शन मिलेगा।
इस ऑप्शन के सामने दिख रहे टॉगल को इनेबल यानी एक्टिव कर दीजिए। ऐसा करते ही आपकी फोटोज और वीडियो गूगल सर्च पर आना बंद हो जाएंगी।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News