Image Source : REALME INDIA
रियलमी 14 एक्स
Realme ने भारत में अपना एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। रियलमी का यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है। चीनी ब्रांड ने अपने Realme 12x को अपग्रेड करते हुए इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। यही नहीं, कंपनी का दावा है कि इस फोन में मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंट बॉडी दी गई है।
15 हजार रुपये से कम है कीमत
रियलमी का यह फोन Realme 14x के नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Realme 13x पेश नहीं किया था, ऐसे में यह रियलमी 14 सीरीज का पहला फोन है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसे क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डेन ग्लो और जेवल रेड कलर में खरीदा जा सकता है।
मिलने वाले खास फीचर्स
Realme 14x 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन के फीचर्स की बात करें तो रियलमी के इस बजट फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 45W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। इस फोन का वजन 197 ग्राम है और यह Android 14 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करता है।
यह फोन 6.67 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 625 निट्स तक की है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन डुअल बैंड Wi-Fi, 5G, 4G LTE, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस फोन में रेन वाटर स्मार्ट टच, 200 प्रतिशत अल्ट्रा वॉल्यूम मोड, एयर जेस्चर कंट्रोल, IP69 वाटर और डस्ट रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन में आर्मर शेल प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News