Google की बादशाहत को खतरा! ChatGPT में आया खास फीचर, रियल टाइम में मिलेगी हर जानकारी – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
OpenAI ChatGPT Search

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने गूगल की बादशाहत को चुनौती दे दी है। कंपनी ने अपने जेनरेटिव AI टूल GPT-4o में रियल टाइम सर्च फीचर जोड़ दिया है। ChatGPT में यूजर्स अब गूगल सर्च की तरह ही रियल टाइम में कुछ भी सर्च कर पाएंगे। यह AI टूल माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट और गूगल जेमिनी के लिए बड़ा खतरा बना सकता है। कंपनी ने अपने पेड यूजर्स के लिए फिलहाल यह फीचर रोल आउट किया है, जल्द ही इसे फ्री यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है।

OpenAI ने ChatGPT सर्च को AI टूल के लेटेस्ट वर्जन के लिए रोल आउट कर दिया है। ओपनएआई का यह जेनरेटिवी AI टूल यूजर्स को रियल टाइम में इंटरनेट पर मौजूद जानकारी उपलब्ध कराएगा। गूगल सर्च की तरह ही यूजर्स को अब रियल टाइम में लेटेस्ट न्यूज, स्टॉक की कीमत और स्पोर्ट्स स्कोर जैसी जानकारियां उपलब्ध होंगी। OpenAI का यह फीचर गूगल के साथ-साथ अपने बड़े इन्वेस्टर Microsoft के लिए भी खतरा बनने वाला है। आने वाले समय में AI सर्च इंजन की रेस बहुत दिलचस्प होने वाली है। OpenAI का यह टूल Google Gemini और Microsoft Bing के लिए खतरा बन सकता है।

कैसे करेगा काम?

OpenAI ने इस टूल को एक सेपरेट प्रोडक्ट के तौर पर नहीं बल्कि इसे ChatGPT के मौजूदा इंटरफेस में इसे इंटिग्रेट कर दिया है। यह नया मॉडल GPT-4 का फाइंड ट्यून वर्जन होगा, जो कई जटिल सवालों के जबाब, इंटरैक्टिव रिजल्ट जैसे कि स्टॉक ग्राफ जैसे जानकारियां देने में सक्षम होगा। इसके अलावा यह रियल टाइम में लाइव न्यूज, स्पोर्ट्स अपडेट आदि की जानकारी उपलब्ध कराएगा।

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि ChatGPT पहले के मुकाबले बेहतर तरीके से लोगों को सर्च की सर्विस उपलब्ध कराएगा और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी देगा। हालांकि, ChatGPT जैसे चैटबॉट से गलत जबाब देने की संभावन रहती है, जिसे AI Hallucination कहा जाता है। इसका मुख्य कारण ChatGPT के पास इंटरनेट पर मौजूद हर सही और गलत जानकारी का एक्सेस रहता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -