OnePlus 13 की पहली सेल आज शुरू, Open Sale में हो रही 12000 रुपये तक की बचत

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 14:46 ISTलेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 की आज ओपन सेल है. 24GB रैम, 1TB स्टोरेज वाले इस फोन पर 12000 रुपये तक की आज बचत कर सकते हैं. इसके साथ ही सैफायर ब्लू वनप्लस बड्स प्रो 3 भी सेल पर हैं. oneplus 13 की ओपन सेल आज से शुरू नई द‍िल्‍ली. OnePlus हैंडसेट लवर्स के ल‍िए आज खुशी का द‍िन है, क्‍योंक‍ि भारत में आज से OnePlus 13 स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है. OnePlus के नए फ्लैगशिप मॉडल की कीमत ₹69,999 से शुरू होती है और यह तीन कंफ‍िगरेशन में आता है: 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज, 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज और 24GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज. यह मिडनाइट ओशन, आर्कटिक डॉन और ब्लैक एक्लिप्स कलर ऑप्‍शन में है. यूजर्स इसे OnePlus.in, OnePlus Store ऐप और Amazon.in के ज़रिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus Experience Stores, Reliance Digital, Croma और Vijay Sales से ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं.

इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है और 6,000mAh की सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी है. इसमें डिस्प्लेमेट A++ रेटिंग के साथ 2K 120Hz ProXDR डिस्प्ले है और इसे पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन मि‍ला है. यानी अब बरसात में भी आपको फोन न‍िकालने में डरना नहीं होगा. स्मार्टफोन में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP Sony LYT-808 मेंन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10X AI जूम वाला 50MP टेलीफोटो लेंस है. यह OxygenOS 15 पर चलता है, जो इंटेलिजेंट सर्च, AI ट्रांसलेशन और AI अनब्लर और AI डिटेल बूस्ट जैसे फोटो एन्हांसमेंट टूल जैसी सुविधाएं भी देता है.

यह भी पढ़ें : 6,550 mAh बैटरी के साथ तहलका मचाने आ गया Poco X7 और X7 Pro; जानें कीमत

OnePlus 13 पर लॉन्च ऑफरअगर आप फरवरी 2025 से पहले खरीदे वनप्लस 13 डिवाइस खरीदते हैं तो 180-दिन का फोन रिप्लेसमेंट प्लान म‍िल रहा है. इस प्लान के तहत खरीद के पहले छह महीनों के भीतर अगर हार्डवेयर में कोई द‍िक्‍कत आती है तो मुफ्त रिप्लेसमेंट होगी.

OnePlus 13 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और OnePlus के आधिकारिक स्टोर से खरीदने पर ICICI बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मि‍ल रहा है इसके अलावा खरीदारों को 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी म‍िल रहा है. ऐसे में अगर आप दोनों ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको टोटल 12,000 रुपये तक की छूट म‍िल सकती है.

स्मार्टफोन के साथ-साथ, वनप्लस बड्स प्रो 3 भी सैफायर ब्लू रंग में ₹11,999 में सेल के लिए उपलब्ध है, जिसमें ₹1,000 की सीमित समय की छूट है, जिससे इसकी कीमत ₹10,999 हो जाती है. ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारक अतिरिक्त ₹1,000 की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कीमत ₹9,999 हो जाती है. बड्स प्रो 3 में स्थिर ब्लूटूथ कनेक्शन और खुली जगहों पर 360 मीटर तक की विस्तारित रेंज के लिए स्टेडी कनेक्ट तकनीक है. वनप्लस 13 के साथ जोड़े जाने पर वे AI ट्रांसलेशन को सपोर्ट करते हैं, जिससे दो भाषा में बातचीत संभव होती है. इसमें फास्ट चार्जिंग, नॉइज कैंसलेशन और टच कंट्रोल भी है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -