50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ आज एंट्री मारेगा Moto G35 5G, जानें क्या कुछ मिलेगा खास?

Must Read

Motorola G35 5G Launch Today: मोटोरोला फैंस के लिए आज बड़ा दिन है. दरअसल, कंपनी आज Motorola G35 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव किया गया है. इसमें कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया है. माइक्रोसाइट के मुताबिक, मोटोरोला का ये फोन आज (10 दिसंबर) को भारत में एंट्री करने वाला है. लाइव माइक्रोसाइट पर फोन को तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, रेड और ब्लैक में देखा जा सकता है. जानें नए फोन में क्या है खास?मोटोरोला के नए फोन में रियर पैनल वीगन लेदर डिजाइन दिया गया है. इस फोन में 120 Hz के रिफ्रेश रेट वाली फुल HD+ डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस साउंड और 50 मेगापिक्सल के साथ कई शानदार फीचर्स देने वाली है. आइए, इस फोन से जुड़ी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं. मोटोरोला G35 5G के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशनकंपनी ने इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ मार्केट में आएगा. विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस इस डिस्प्ले में कंपनी ने 60 Hz से 120 Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट देने वाली है. वहीं, डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 भी देखने को मिलेगा. ये फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. साथ ही फोन में 8 जीबी तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलेगा. मोटोरोला G35 5G: कैसा होगा प्रोसेसर और कैमराप्रोसेसर के तौर पर कंपनी फोन में Unisoc T760 चिपसेट देने वाली है. वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरा देखने को मिलेगा. इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी फोन में एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है. मोटोरोला G35 5G: कैसी होगी बैटरी लाइफफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं, oS की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 14 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगी. कंपनी इस फोन के साथ एक ओएस अपग्रेड और दो साल तक की सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगी. वहीं, दमदार साउंड के लिए फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलेंगे. वहीं, फोन की कीमत बजट में ही मिलने की उम्मीद है.

Samsung को टक्कर देने आया Redmi Note 14 5G! 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेंगे इतने सारे धांसू फीचर्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -