Last Updated:March 10, 2025, 11:25 ISTRealme ने कंफर्म कर दिया है कि वो अपने लेटेस्ट फोन Realme P3 Ultra 5G को भारत में लॉन्च करेगा. फोन को लेकर ये कहा जा रहा है कि इसमें यूनिक कैमरा बंप मिल सकता है. आइये जानते हैं रियलमी अपने यूजर्स को इस …और पढ़ेंRealme P3 Ultra 5G भारत में जल्द ही लॉन्च होगा. हाइलाइट्सRealme P3 Ultra 5G भारत में जल्द लॉन्च होगा.फोन में यूनिक कैमरा बंप और हाई-एंड फीचर्स होंगे.मीडियाटेक डाइमेंशन 8300/8350 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.Realme P3 Ultra 5G launch India: भारत में Realme P3 Ultra के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. यह भारत-एक्सक्लूसिव Realme P सीरीज का नया एडिशन है, जिसने हाल ही में अपने लाइनअप में Realme P3 Pro और P3x को जोड़ा है. लॉन्च की तारीख अभी बताई नहीं गई है, लेकिन जल्द ही इसका खुलासा हो सकता है. Realme ने P3 Ultra के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन फोन के बारे में कई बार जानकारी लीक हो चुकी है. कंपनी ने एक प्रमोशनल फोटो में हैंडसेट के डिजाइन को टीज किया और X पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.
Realme P3 Ultra, Realme P3x और Realme P3 Pro के साथ मौजूदा P सीरीज लाइनअप में शामिल होगा, जिन्हें हाल ही में भारत में क्रमशः 13,999 रुपये और 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अल्ट्रा मॉडल की कीमत ज्यादा होने और बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ आने की उम्मीद है.
The ULTRA experience is on its way! Ready to SLAY? ⚡#realmeP3Ultra5G #SLAYTheUltraWay pic.twitter.com/4Iw9Mj63Cf
— realme (@realmeIndia) March 7, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News