एक और रतन टाटा! खुद का कोई नहीं तो माली को बना दिया 50 हजार करोड़ का वारिस

0
16
एक और रतन टाटा! खुद का कोई नहीं तो माली को बना दिया 50 हजार करोड़ का वारिस

Last Updated:March 10, 2025, 11:42 ISTNicolas Puech- फ्रांसीसी अरबपति और व्यवसायी निकोलस प्‍यूश, फैशन डिजाइनर हर्मिज संस्‍थापक थिएरी हर्मेस के पांचवीं के वंशज हैं. उन्होंने 2014 में कंपनी के पर्यवेक्षी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.
निकोलस प्यूश अविवाहित हैं. हाइलाइट्सनिकोलस प्यूश ने अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा माली को दिया.प्यूश की कुल संपत्ति करीब एक लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.माली को मोरक्को और स्विट्जरलैंड में आलीशान घर भी मिलेंगे.नई दिल्‍ली. पिछले महीने यानी फरवरी में मशहूर उद्योगपति रतन टाटा की वसीयत खुली तो सब हैरान रह गए. हैरानी की वजह वसीयत में एक ऐसे शख्स का नाम होना था, जिसके बारे में शायद बहुत ही कम लोगों को पता है. रतन टाटा ने अपनी वसीयत में जमशेदपुर के रहने वाले मोहिनी मोहन दत्ता को शख्स के नाम 500 करोड़ की संपत्ति की थी. दत्‍ता का दावा है कि वे और रतन टाटा एक-दूसरे को 60 साल से जानते थे. लेकिन, इस बारे में बहुत कम लोग जानते थे. रतन टाटा की तरह ही मशहूर फैशन ब्रांड हर्मिज के फाउंडर थिएरी हर्मिज के पांचवीं पीढ़ी के वशंज निकोलस प्‍यूश ने भी अपनी संपत्ति का आधा हिस्‍सा एक अनजान शख्‍स को दे दिया है. 83 वर्षीय निकोलस प्यूश भी रतन टाटा की तरह अविवाहित हैं और उनकी कोई संतान नहीं है.

निकोलस प्‍यूश ने अपनी संपत्ति का आधा हिस्‍सा अपने पूर्व माली और हैंडीमैन को दे दिया है. 51 वर्षीय यह माली एक साधारण मोरक्कन परिवार से ताल्लुक रखता है. इसके बारे में बहुत ज्‍यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्‍ध नहीं है. इसने लंबे समय तक प्‍यूश के घर पर काम किया है. प्‍यूश की कुल संपत्ति करीब एक लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. इस तरह माली 50 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक बन गया. यही नहीं मोरक्‍को के माराकेश और स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रो में स्थित करोड़ों रुपये मूल्‍य के दो आलीशान घर भी इस माली को मिलेंगे.

परिवार से दूर हैं प्‍यूशफ्रांसीसी अरबपति और व्यवसायी निकोलस प्‍यूश, फैशन डिजाइनर हर्मिज संस्‍थापक थिएरी हर्मेस के पांचवीं के वंशज हैं. उन्होंने 2014 में कंपनी के पर्यवेक्षी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. उनके पास हर्मिज के 5% शेयर हैं. वे कंपनी के सबसे बड़े व्‍यक्तिगत शेयरधारक है. प्‍यूश के परिवार के पास कंपनी की करीब 60 फीसदी हिस्‍सेदारी है. निकालस प्‍यूश ने अपने पारिवारिक सदस्‍यों से लंबे समय से दूरी बनाए रखी है.

2011 में प्यूश ने Isocrates Foundation के साथ एक विरासत समझौता किया था. इस फाउंडेशन की स्‍थापना एक चैरिटी संगठन के रूप में की गई थी. फाउंडेशन को प्‍यूश की संपत्ति मिलनी थी. लेकिन, साल 2023 में प्‍यूश ने संपत्ति उत्‍तराधिकार का यह समझौता तोड़ दिया.

1837 में हुई थी स्‍थापना फ्रांसीसी फैशन हाउस हर्मिज की स्‍थापना 1837 में हुई थी. कंपनी लग्‍जरी लेदर आइटम्‍स, सिल्‍क प्रोडक्‍ट्स, होम फर्निशिंग , ज्‍वैलरी, परफ्यूम और रेडी टू वीयर कपड़े बनाती हैं. साल 2024 तक कंपनी में 25000 कर्मचारी काम कर रहे थे.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 11:42 ISThomebusinessएक और रतन टाटा! खुद का कोई नहीं तो माली को बना दिया 50 हजार करोड़ का वारिस

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here