नई दिल्ली. Xiaomi अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन POCO X7 Pro पर काम कर रहा है, जो भारत में HyperOS 2.0 के साथ आने वाला पहला डिवाइस हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 कस्टम स्किन पर चलेगा. इससे पहले, चीन में Xiaomi 15 को HyperOS 2.0 के साथ लॉन्च किया गया था.
SmartPrix की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 15 को चीन में HyperOS 2.0 के साथ लॉन्च किया जा चुका है और इसे मार्च 2025 तक भारत में पेश किया जा सकता है. लेकिन संभावना है कि POCO X7 Pro भारत में इससे पहले यानी जनवरी 2025 तक आ सकता है. गौरतलब है कि POCO X6 Pro को जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था, इसलिए उम्मीद है कि POCO X7 Pro भी इसी समय के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है.
क्या होगा Redmi Note 14 Pro का रीब्रांडेड वर्जन?अब तक की जानकारी के अनुसार, POCO X7 Pro असल में Redmi Note 14 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. ऐसे में इसमें Redmi Note 14 Pro+ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. Xiaomi ने पहले ही दिसंबर में Redmi Note 14 सीरीज के लॉन्च की पुष्टि की है, इसलिए POCO X7 और POCO X7 Pro भारत में एक महीने बाद आने की संभावना है. कंपनी के इतिहास को देखते हुए यह कोई नई बात नहीं होगी, क्योंकि Xiaomi अक्सर अपने सब-ब्रांड्स के तहत एक ही फोन के कई वेरिएंट्स को मामूली अंतर के साथ पेश करती है.
POCO X7 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंसअगर POCO X7 Pro, Redmi Note 14 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन होता है, तो इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है. इसके अलावा, इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 6,200mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
HyperOS 2.0 के कुछ खास फीचर्स– बेहतर परफॉर्मेंस: Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 स्मूद और तेज परफॉर्मेंस देने के लिए ऑप्टिमाइजेशन करता है.
– एडवांस्ड यूजर इंटरफेस: HyperOS 2.0 में नए और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ सहज नेविगेशन और आकर्षक लुक का अनुभव मिलता है.
– बैटरी मैनेजमेंट: इस OS में एडवांस्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जो बैटरी लाइफ को लंबा बनाता है.
– बेहतर सिक्योरिटी: HyperOS 2.0 में नए सिक्योरिटी फीचर्स और अपडेट्स शामिल हैं, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षा मिलती है.
– कस्टमाइजेशन ऑप्शंस: इस OS में ढेर सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शंस दिए गए हैं, जैसे थीम्स, आइकॉन पैक और विजेट्स, जिससे यूजर्स अपने फोन को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं.
Tags: Xiaomi SmartphonesFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 12:14 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News