Image Source : FILE
बीजीएमआई
BGMI गेम के लिए गेम डेवलपर Krafton ने पहली बार आधिकारिक रिडीम कोड्स भारतीय यूजर्स के लिए जारी किए हैं। इन रिडीम कोड्स के जरिए बैटल रॉयल गेम खेलने वालों को फ्री में कई धांसू रिवॉर्ड मिलेगा। कंपनी ने अपनी आधिकारिक रिलीज में दावा किया है कि इन रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स को कई एक्सक्लूसिव आइटम मिलेंगे, जो उन्हें एक अलग गेमिंग एक्सपीरियंस दिलाएगा।
गेमर्स को BGMI में एक्सक्लूसिव इन-गेम रिवॉर्डस के तौर पर आउटफिट्स, स्किन, वीपन जैसे आइटम मिलेंगे। इसके अलावा गेमर्स को हाई वैल्यू वाले पिंक और पर्पल ग्रेड आइटम मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल वो अपने गेम में कस्टमाइजेशन के लिए कर सकेंगे। Krafton इंडिया के हेड मिनू ली ने कहा कि BGMI भारत में गेमिंग रिवोल्यूशन के लिए जाना जाता है। इस गेम के 200 मिलियन यूजर्स हैं। इन रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स को फ्री में कई आइटम मिलेंगे। गेमर्स इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल 22 अप्रैल रात के 12:00 बजे से लेकर 6 जून की रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं।
BGMI के रिडीम कोड्स
CDZBZ4SRUQRG
CDZCZ8H8T9RF
CDZDZ7HBMPEV
CDZEZ8NRSQRG
CDZFZTTFTEHJ
CDZGZP5GG66Q
CDZHZ4AN8AVF
CDZIZX3NJE8X
CDZJZFPVQ3WE
CDZKZWPAF893
CDZLZCJPH87N
CDZMZDK77SS9
CEZBZCPW8M94
CEZCZJU8XXRT
CEZDZAHJQHMQ
CEZEZDMXF54K
CEZFZWNNPGEK
CEZGZGFDDAJW
CEZHZXUBGS3X
CEZIZGT9JT49
CEZJZDJFXDTC
CEZKZ5MK56ET
CEZLZMRTBV7C
CEZMZET9FJV3
कैसे करें रिडीम?
BGMI के कोड्स रिडीम करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.battlegroundsmobileindia.com/redeem पर जाना होगा।
इसके बाद गेमर्स को कैरेक्टर आईडी दर्ज करना होगा।
फिर ऊपर दिए गए रिडीम कोड्स को एंटर करना होगा।
बाद में वेरिफिकेशन कोड या कैप्चा एंटर करना होगा।
इसके बाद यूजर्स को रिवॉर्ड वाला ई-मेल मिलेगा, जिसे गेम में प्राप्त किया जा सकेगा।
कोड रिडीम करने की शर्तें
BGMI ने इन आधिकारिक रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी हैं।
कोई भी रिडीम कोड केवल पहले 10 यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर उपलब्ध होगी।
यूजर किसी भी रिडीम कोड को एक से ज्यादा बार रिडीम नहीं कर सकते हैं।
कोड रिडीम करने के बाद यूजर को रिवॉर्ड अगले 7 दिन के अंदर क्लेम करना होगा, नहीं तो रिसीव हुआ ई-मेल एक्सपायर हो जाएगा।
पहले 10 यूजर्स को कोड सफलतापूर्वक रिडीम करने वाला मैसेज प्राप्त होगा। इसके बाद यूजर्स को कोड एक्सपायर्ड वाला मैसेज मिलेगा।
एक अकाउंट में केवल एक ही कोड डेली रिडीम किया जा सकता है। साथ ही, यूजर्स अधिकतम दो कोड ही 6 जून तक अपने अकाउंट में रिडीम कर सकेंगे।
इन रिडीम कोड्स को गेस्ट अकाउंट में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News