BGMI खेलकर बनना चाहते हैं Pro? ये 5 टिप्स आएंगे बहुत काम, अभी करिए फॉलो

Must Read

BGMI Tips: BGMI गेम में अगर आप एक न्यू कमर हैं या आपको आपके दोस्त नूब के नाम से बुलाते हैं तो आप ये टिप्स जरूर फॉलो कीजिए. इन टिप्स की मदद से आप इस गेम को आसानी से जीत पाएंगे और गेम को आसानी से खेल भी सकेंगे. BGMI गेम में चिकन डिनर पाने के लिए मैप को समझना, वेपन्स ध्यान से चुनना, पार्टनर के साथ खेलना, ट्रेनिंग राउंड में स्कील्स को बेहतर करना, स्ट्रेटेजी बनाकर खेलना और हेडफोन लगाकर खेलना जरूरी है.
मैप का करें इस्तेमाल
BGMI में चिकन डिनर पाने के लिए आपको मैप को समझना जरुरी है. अगर आप मैप को समझ जाते हैं तो आप आसानी से अच्छी लूट हासिल कर अपने एनिमी को मार गिरा सकते हैं. जब गेम शुरू होता है तो आप विमान के मार्ग को देखें और उन खिलाड़ियों की संख्या पर नज़र रखें जो हर क्षेत्र में उतर रहे हैं. यदि आप एक इसे क्षेत्र में उतरते हैं जहां पर्याप्त घर/गोदाम हैं और विमान से कूदने वाले खिलाड़ी कम हैं तो यहां आपको अच्छी लूट मिल सकती है और गेम को जीत सकते हैं.
वेपंस का करें भरपूर यूज
विमान से उतरने के बाद लूट में वेपेंस बुद्धिमानी से चुने. ये समझें कि आपको किस तरह के वेपेंस की जरूरत है. गेम में मील्स, क्रॉसबो, पिस्टल, एसएमजी (सब मशीन गन्स), एलएमजी (लाइट मशीन गन्स), एसजी (शॉट गन्स), एआर (असॉल्ट राइफल्स), एसआर (स्नाइपर राइफल्स) और डीएमआर (नामित मार्क्समैन राइफल्स) मिलती हैं. रेंज के हिसाब से बंदूक को चुने और चालाकी से इनका इस्तेमाल करें.
पार्टनर के साथ खेलें
 BGMI को दोस्तों के साथ खेलें. इससे आपका गेमिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा होगा और आप लम्बे समय तक जिन्दा भी रह पाएंगे. टीम में खेलना मुसीबत से बचाता है और आप प्लानिंग के तहत कई लोगों को मार गिरा सकते हैं. यदि किसी टीममेट्स को रिवाइव की जरूरत है तो ये भी करें क्योकि इसी से आपकी जीत पक्की होती है.
मेन राउंड्स को खेलने से पहले ट्रेनिंग राउंड में अपनी स्कील्स को और बेहतर और शार्प कर लें ताकि आप गेम में अच्छा परफॉर्म कर पाएं. जितना ज्यादा आप  पिस्टल और गाड़ी पर अपना हाथ बिठाएंगे उतना अच्छा आपका गेम होते जाएगा.
स्ट्रेटेजी पर करें काम
गेम को स्ट्रेटेजी बनाकर खेलें क्योकि सिर्फ एनिमी को मारना ही काफी नहीं है बल्कि आपका जिन्दा रहना जरुरी है. दुशमन से भरे क्षेत्रों को देखें और उस हिसाब से टीममेट्स के साथ प्लांनिग करें, जरूरत पढ़ें तो अन्य वेपन्स का भी इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे Z शेप पैटर्न में दुश्मनो की तरफ जाएँ. इसके अलावा सर्किल का भी ध्यान रखें. यदि आप लम्बे समय तक ‘ब्लू ज़ोन’ में रहते हैं तो आप मर जाएंगे.
हेडफोन भी कर सकते हैं यूज
 गेम को हेडफोन लगाकर खेलें ताकि आप अपने दुश्मनों की गतिविधि को सुन पाएं. हेडफोन लगाने से टीममेट्स के साथ भी अच्छा कम्युनिकेशन बना रहेगा और आप मिलकर गेम को अच्छे से खेल पाएंगे.

Free Fire Max Redeem Codes Today: 10 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, फ्री में पाएं इमोट और बंडल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -