आजकल खाना ऑर्डर करने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, लगभग हर काम के लिए मोबाइल ऐप्स आ गई हैं. सिर्फ गूगल और ऐपल के ऐप स्टोर की बात की जाए तो इन पर लाखों की संख्या में ऐप्स उपलब्ध हैं. कुछ टैप और इंस्टॉल कमांड दबाते ही ये ऐप्स मोबाइल में इंस्टॉल हो जाती है. हालांकि, यह काम जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है. इसलिए हमेशा ऐप डाउनलोड करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
हमेशा भरोसेमंद सोर्स से डाउनलोड करें ऐप्स
आजकल जिस गति से साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए ऐप्स डाउनलोड और यूज करते समय सावधान रहने की जरूरत है. साइबर ठगी से बचने के लिए हमेशा भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें. थर्ड पार्टी या संदिग्ध लिंक से ऐप डाउनलोड करने में हमेशा रिस्क बना रहता है. ऐसी जगहों से ऐप के साथ मलेशियल फाइल भी डाउनलोड हो सकती है, जो बड़ा नुकसान कर सकती है.
ऐप परमिशन पर रखें नजर
ऐप डाउनलोड करने के बाद हमेशा यह ध्यान रखें कि उसे कितनी परमिशन की जरूरत है. ऐप्स को अपने फंक्शन के लिए कुछ परमिशन की जरूरत होती है, लेकिन अगर कोई ऐप अतिरिक्त परमिशन मांगती है तो सावधान हो जाने की जरूरत है. किसी भी ऐप को गैर-जरूरी परमिशन न दें. इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा.
यूजर रिव्यू जरूर देखें
नई ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके यूजर रिव्यू जरूर देखें. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर आसानी से ये रिव्यू देखे जा सकते हैं. अगर किसी ऐप को नेगेटिव रिव्यू ज्यादा मिले हैं तो उसके डिजाइन, फंक्शनिंग या डेटा मैनेजमेंट में दिक्कत हो सकती है. इसलिए हमेशा रिव्यू देखकर ऐप डाउनलोड करने या न करने का फैसला लें.
फोन की परफॉर्मेंस पर रखें नजर
कोई नई ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने फोन की परफॉर्मेंस पर नजर रखें. अगर ऐप डाउनलोड करने के बाद फोन की स्पीड स्लो हो जाती है, बार-बार विज्ञापन दिखने लगते हैं या बैटरी पहले की बजाय जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो यह खतरे की घंटी हो सकती है. ये इस बात के संकेत हैं कि फोन में ऐप के साथ कोई मालवेयर आ गया है. इसलिए संबंधित ऐप को तुरंत अनइंस्टॉल कर दें.
ये भी पढ़ें-
100 या 200 नहीं, Samsung Galaxy डिवाइसेस में मिल सकता है 500MP का कैमरा, ये जानकारी आई सामने
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News