Image Source : फाइल फोटो
जियो स्टार डॉट कॉम वेबसाइट हुई लाइव।
आखिरकार रिलायंस जियो और वॉल्ट डिज्नी के Disney Star का मर्जर पूरा हो गया है। इस मर्जर के साथ ही कंपनी अब एंटरटेनमेंट के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है। नई वेबसाइट भारत के दो सबसे पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और जियो हॉट्स्टार का एक संयुक्त प्लेफॉर्म है। एंटरटेनमेंट के लिए अब आपके पास Jiostar.com के रुप में एक नया ऑप्शन भी आ गया है।
आपको बता दें कि इस रिलायंस जियो और डिज्नी हॉट स्टार के मर्जर के बाद आद Jiostar.com के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास इसके 46.82 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। वहीं हॉटस्टार के पास 36.84 और Viacom18 के पास कुल 16.34 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।
Jiostar.com में हॉटस्टार के सभी कंटेंट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इसके लिए कंपनी ने जियो स्टार की वेबसाइट पर पैक्स की लिस्ट भी रिलीज कर दी है। कंपनी एंटरटेनमेंट पैक्स को दो कैटेगरी में डिवाइड किया है। इसमें ग्राहकों को एक स्टैंडर्ड डेफिनेशन और दूसरा हाई डेफिनेशन पैक होगा। आपको बता दें कि वेबसाइट पर प्लान्स पहले से ही आ चुके हैं। जियो स्टार डॉट कॉम की सबसे खास बता यह है कि पैक की शुरुआत 15 रुपये से ही शुरू है।
जियो स्टार स्टैण्डर्ड डेफिनेशन (SD)
हिंदी पैक-
स्टार वैल्यू पैक हिंदी: 59 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक हिंदी: 105 रुपये प्रति माह
मराठी पैक-
स्टार वैल्यू पैक मराठी हिंदी: 67 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक मराठी हिंदी: 110 रुपये प्रति माह
ओडिया पैक
स्टार वैल्यू पैक ओडिया हिंदी मिनी: 15 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक ओडिया हिंदी: 65 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक ओडिया हिंदी: 105 रुपये प्रति माह
बंगाली पैक-
स्टार वैल्यू बंगाली हिंदी: 65 रुपये प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक बंगाली हिंदी: 110 रुपये प्रति माह
तेलुगु पैक
स्टार वैल्यू पैक तेलुगु हिंदी: 81 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक हिंदी तेलुगु: 81 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक तेलुगु हिंदी मिनी: 70 रुपये प्रति माह
कन्नड़ पैक
स्टार वैल्यू पैक कन्नड़ हिंदी मिनी: 45 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक कन्नड़ हिंदी: 67 रुपये प्रति माह
स्टार वैल्यू पैक हिंदी कन्नड़: 67 रुपये प्रति माह
किड्स पैक
डिज़्नी किड्स पैक: 15 रुपये प्रति माह
डिज़्नी हंगामा किड्स पैक: 15 रुपये प्रति माह
हाई डेफ़िनेशन पैक्स
हिंदी-
स्टार वैल्यू पैक लाइट एचडी हिंदी: रुपये 88 प्रति माह
स्टार प्रीमियम पैक लाइट एचडी: 125 रुपये प्रति माह
किड्स पैक-
डिज्नी किड्स पैक एचडी: 18 रुपये प्रति माह
डिज्नी हंगामा किड्स पैक एचडी: 18 रुपये प्रति माह
मराठी
स्टार वैल्यू पैक मराठी लाइट हिंदी एचडी: 99 रुपये प्रति माह
आपको बात दें कि इस जॉइट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं जबकि वहीं वायस चेयरपर्सन उदय शंकर हैं। उदय शंकर ने कहा कि जियो स्टार अपने स्ट्रीमिंग कार्यक्रमों को देश के सबसे निचले तबके तक ले जाने पर फोकस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ शीर्ष स्तर के भारतीयों के लिए कार्यक्रम की योजना को बनाने में हमारा विश्वास नहीं है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News