Image Source : FILE
200 रुपये से कम के रिचार्ज
Jio दुनिया के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर में से एक है। कंपनी का यूजरबेस 46 करोड़ से ज्यादा है। 2016 में लॉन्च हुई कंपनी ने महज 9 साल के अंदर में ही दुनिया की बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसकी मुख्य वजह कंपनी अपने यूजर्स को सस्ते और ज्यादा बेनिफिट्स वाले मोबाइल प्लान ऑफर करती है। पिछले साल जुलाई में जियो ने सबसे पहले अपने प्लान महंगे करने की घोषणा की थी। इसके बाद से कंपनी के यूजर्स लगातार कम हुए हैं।
Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) को BSNL से तगड़ी चुनौती मिल रही है। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए 200 रुपये से कम में रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं, लेकिन तीनों निजी कंपनियों के मुकाबले BSNL अपने प्लान में ज्यादा फायदा दे रहा है।
Jio का 198 रुपये वाला प्लान
जियो का यह अनलिमिटेड प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
वहीं, एयरटेल अपने इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। कंपनी के इस सस्ते प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, इसमें यूजर्स को कुल 2GB हाई स्पीड डेटा और डेली 100 फ्री SMS का लाभ भी मिलेगा।
Vi का 199 रुपये वाला प्लान
एयरटेल की तरह ही वोडाफोन-आइडिया के इस सस्ते प्लान में भी यूजर्स को पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।
BSNL का 199 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 30 दिन यानी पूरे एक महीने की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
BSNL इसके अलावा 197 रुपये में भी एक प्लान ऑफर करता है, जिसमें 70 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। सरकारी कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 18 दिनों तक पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News