होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन भारत में लॉन्च: SUV में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ 17kmpl के माइलेज का दावा, शुरुआती कीमत ₹12.86 लाख

spot_img

Must Read




नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने आज (16 सितंबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV होंडा एलिवेट का नया एपेक्स एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर चलती है। एलिवेट का ये स्पेशल एडिशन V और VX ग्रेड वैरिएंट पर बेस्ड है।

फेस्टिव सीजन से पहले जापानी कार मेकर कंपनी ने इन्हें मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 12.71 लाख रुपए और 15.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

होंडा एलिवेट : वैरिएंट वाइस प्राइस

कीमत

स्टैंडर्ड वैरिएंट

एपेक्स एडिशन

V MT

₹12.71 लाख

₹12.86 लाख

V CVT

₹13.71 लाख

₹13.86 लाख

VX MT

₹14.10 लाख

₹14.25 लाख

VX CVT

₹15.10 लाख

₹15.25 लाख

होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन : नया क्या बोल्ड डिजाइन, स्पेशियस और आरामदायक इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स पर बेस्ड होंडा एलिवेट का एपेक्स एडिशन एक नए प्रीमियम पैकेज के साथ पेश किया गया है और यह सभी कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा। कंपनी ने कार के एपेक्स एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।

इसमें पियानो ब्लैक एसेसरीज और स्पेशल एडिशन की बैजिंग दी गई है। फ्रंट के बॉटम पार्ट पर सिल्वर एसेंट्स के साथ पियानो ब्लैक इंसर्ट और क्रोम एसेंट्स के साथ रियर बंपर, डोर के अंदर पियानो ब्लैक गार्निश, फ्रंट फेंडर्स पर ए​पेक्स एडिशन की बैजिंग और टेलगेट पर ए​पेक्स एडिशन का एंबल्म दिया गया है।

वहीं, इंटीरियर में आइवरी व्हाइट और ब्लैक केबिन थीम दी गई है। इसके डोर पर व्हाइट लैदरेट ट्रीटमेंट की गई है। कार में प्रीमियम लेदरेट आइपी पैनल, 7 रंग एंबियंट लाइट्स, एपेक्स एडिशन सिग्नेचर सीट कवर और कुशन मिलेगा। इसके अलावा कार में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एक्सटीरियर : LED हेडलाइट्स के साथ 16 और 17 इंच के व्हील का ऑप्शन एलिवेट के ​​डिजाइन की बात करें तो पूरी कार बॉक्सी लुक में नजर आती है। इसके फ्रंट में पतले, LED हेडलाइट्स और दो गोल फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल दिए गए हैं। साइड में होंडा की नई मिड साइज SUV में हल्के फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

विंडो लाइन सी-पिलर के ऊपर तक जाती है। एलिवेट V वैरिएंट में 16 इंच और VX वैरिएंट 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की तरफ, एलेवेट में थोड़ी रेकड रियर विंडो और रैपअराउंड टेल-लाइट्स हैं। इसमें नंबर प्लेट हाउसिंग के लिए टेल-गेट पर बड़ा इंडेंटेशन भी मिलता है।

इंटीरियर : 8 इंच की टच स्क्रीन और ADAS जैसे फीचर्स ​​​​​​​एलिवेट के इंटीरियर में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8 इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक AC और 4 स्पी​कर साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके VX वैरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ, लैदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वैरिएंट में रियर वायपर और वॉशर एवं लेन वॉच कैमरा भी दिया गया है। कार के टॉप वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग और एक एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एलिवेट में होंडा का अपना सेंसिंग ADAS सुइट है, जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा होंडा एलिवेट SUV में लेन कीपिंग असिस्ट, लेन वॉच, रियर सीट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, होंडा सेंस और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। SUV की बॉडी हाई टेंसाइल स्टील से बनी है, इससे दुर्घटना के दौरान कम से कम नुकसान होता है।

परफॉर्मेंस : होंडा सिटी वाला प्लेटफॉर्म और इंजन होंडा एलिवेट को जापानी फर्म के ग्लोबल स्मॉल कार प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। होंडा सिटी सेडान भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यह इंजन होंडा की सेडान कार सिटी में भी इस्तेमाल किया गया है।

फुल टैंक पर 679km चल सकती है कार ​​​​​​​ कंपनी का दावा है कि एलिवेट में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सर्टिफाइड 15.31kmpl माइलेज मिलेगा, जबकि CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एक लीटर पेट्रोल में 16.92 किलोमीटर चलेगी। कंपनी ने बताया कि कार में 40-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इससे मैनुअल गियरबॉक्स वाली एलिवेट फुल टैंक पर 612km और ऑटोमैटिक वैरिएंट में 679km तक की दूरी तय कर सकती है।

खबरें और भी हैं…





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -