Last Updated:March 10, 2025, 08:39 ISTकभी आपने सोचा है कि भारत में मोबाइल फोन से सबसे पहली बार किसने कॉल की होगी? है न रोचक बात. आइये आपको उस शख्स से मिलवाते हैं, जिसने भारत में पहली बार मोबाइल कॉल की थी और उस मोबाइल को किसने बनाया था, उसकी क…और पढ़ेंभारत में किसने की पहली मोबाइल कॉलहाइलाइट्सभारत में पहली मोबाइल कॉल ज्योति बसु ने की थी.पहली कॉल की कीमत 8.4 रुपये प्रति मिनट थी.कॉल नोकिया हैंडसेट से की गई थी.First mobile phone call in India: आज भले ही आपके दोनों हाथ में स्मार्टफोन हो, कभी वक्त था जब किसी के हाथ में मोबाइल फोन का होना, उसकी आर्थिक सम्पन्नता का परिचय देता था. लेकिन आज ऐसा नहीं है. भारत में डिजिटल कम्युनिकेशन में इतनी तेजी से इजाफा हुआ है कि वो इस क्षेत्र में पूरी दुनिया में एक महशक्ति के रूप उभरा है. भारत में इस क्रांति के पीछे जिस कंपनी का सबसे ज्यादा योगदान रहा है, वो रिलायंस है. दरअसल इस सेक्टर रिलायंस के उतने के बाद ही मोबाइल फोन और मोबाइल फोन से होने वाली कॉल सस्ती हुई. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी 5G दूरसंचार प्रदाता कंपनी है.
आपके मन में ये सवाल तो जरूर आता होगा कि आखिर भारत में मोबाइल पहली बार कब आया होगा. इसे किसने बनाया, तब इसकी क्या कीमत थी और भारत में पहली बार मोबाइल फोन पर किसने बात की? आज भले ही आप पूरे देश में फ्री कॉलिंंग का लाभ उठाते हैं. पर देश में किए गए पहले मोबाइल फोन कॉल की कॉस्ट 8.4 रुपये प्रति मिनट थी. अगर मुद्रास्फीति के आधार पर इसका आज के पैसे में कैलकुलेशन करें तो ये लगभग 23 रुपये के बराबर होता है.
यह भी पढ़ें: Top 10 देश जिन पर है सबसे ज्यादा कर्ज, पाकिस्तान नहीं, ये है सबसे ऊपर; जानें क्या है भारत की रैंकिंग
किसने किया भारत का पहला मोबाइल फोन कॉल?भारत में पहला मोबाइल फोन कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने किया था. 31 जुलाई, 1995 को उन्होंने नोकिया हैंडसेट का उपयोग करके भारत का पहला मोबाइल फोन कॉल तत्कालीन केंद्रीय संचार मंत्री सुख राम को किया था. इस कॉल ने इतिहास रच दिया और यहीं से देश में डिजिटल संचार का एक नया युग शुरू हो गया. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के बीच की गई ये कॉल मोदी टेल्स्ट्रा नेटवर्क पर की गई थी, जो भारत के बीके मोदी और ऑस्ट्रेलिया के टेल्स्ट्रा का एक संयुक्त उद्यम है.
कितनी थी एक कॉल की कीमत ?कॉल का चार्ज, डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल पर निर्भर करता था, जिसकी लागत 8.4 रुपये प्रति मिनट (आज लगभग 23 रुपये) थी, जबकि पीक घंटों के दौरान शुल्क दोगुना होकर 16.8 रुपये प्रति मिनट हो जाता था. अगर मुद्रास्फीति को एडजस्ट करके देखें तो ये 170 रुपये हो जाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 08:30 ISThometechभारत में इस व्यक्ति ने की थी पहली मोबाइल कॉल, इसकी कीमत…रुपये थी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News