बार-बार परेशान कर रहा काॅलर, ठीक कर लें ये सेटिंग, फोन ऑन रहने पर भी आएगा स्विच ऑफ

0
17
बार-बार परेशान कर रहा काॅलर, ठीक कर लें ये सेटिंग, फोन ऑन रहने पर भी आएगा स्विच ऑफ

Tech Knowledge: कई बार ऐसी स्थिति होती है जब आप किसी जरूरी काम में व्यस्त होते हैं या किसी विशेष व्यक्ति का कॉल अटेंड नहीं करना चाहते हैं, लेकिन कॉल को ब्लॉक किए बिना ही यह दर्शाना चाहते हैं कि आपका फोन स्विच ऑफ है. इसके लिए एक ट्रिक है, जिससे आपका फोन ऑन रहते हुए भी स्विच ऑफ दिखेगा. आइए जानते हैं इस तरीके के बारे में.

फोन ऑन रहेगा, फिर भी स्विच ऑफ बताएगाफोन को स्विच ऑफ दिखाने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.इसके लिए अपने फोन के कॉल्स सेक्शन में जाएं और वहां पर “सप्लीमेंटरी सर्विस” का ऑप्शन देखें. हो सकता है कि अलग-अलग फोन में यह नाम थोड़ा अलग हो, लेकिन इसे आसानी से ढूंढा जा सकता है.

कॉल वेटिंग ऑप्शन को डिसेबल करें: सप्लीमेंटरी सर्विस पर जाने के बाद, “कॉल वेटिंग” का ऑप्शन दिखेगा. कई स्मार्टफोन्स में यह ऑप्शन पहले से इनेबल होता है. आपको इसे डिसेबल करना होगा.

कॉल फॉरवर्डिंग सेट करें: इसके बाद “कॉल फॉरवर्डिंग” के ऑप्शन में जाएं. यहां आपको वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉल्स का विकल्प मिलेगा. वॉयस कॉल्स पर क्लिक करें.

फॉरवर्ड वेन बिजी ऑप्शन का उपयोग करें: इसके बाद “फॉरवर्ड वेन बिजी” के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब उस नंबर को डालें जिसे आप स्विच ऑफ दिखाना चाहते हैं. ध्यान रखें, यहां उस नंबर का उपयोग करें जो हमेशा स्विच ऑफ रहता हो. इनेबल ऑप्शन पर क्लिक करें और सेटिंग्स को सेव कर लें. अब जब भी कोई कॉल करेगा, आपका फोन ऑन होते हुए भी स्विच ऑफ दिखाई देगा.

कॉलर का नाम अनाउंस करेगा यह ऐपअगर आप चाहते हैं कि कॉल आने पर कॉलर का नाम भी बोला जाए, तो इसके लिए “ट्रू कॉलर” ऐप का उपयोग करें. अगर यह आपके फोन में इंस्टॉल नहीं है, तो ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.

ट्रू कॉलर ऐप ओपन करें, थ्री डॉट्स पर क्लिक करें और “सेटिंग्स” में जाएं. इसके बाद “कॉल्स” के विकल्प पर क्लिक करें.

यहां “अनाउंस कॉल्स” का विकल्प मिलेगा, इसे इनेबल कर दें. अब जब भी कोई कॉल करेगा, ट्रू कॉलर ऐप कॉलर का नाम अनाउंस करेगा.

Tags: Tech news hindiFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 12:55 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here