रुकने का नाम ही नहीं रहा है Motorola, बैक टू बैक लाया नए फोन, अब इस नए मॉडल की तैयारी

Must Read




मोटोरोला रेज़र 50 सीरीज़ के दो फोन हाल ही में लॉन्च किए गए हैं, और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिर से एक नया फोन फोन Moto Razr 50s लाने की तैयारी कर रही है. वैसे तो फोन को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन इस नए मॉडल को HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाला ये फोन इस सीरीज़ का सबसे किफायती वेरिएंट हो सकता है.

MySmartPrice ने HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक नया मोटो रेज़र फोन देखा है. पब्लिकेशन की शेयर की गई लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट में आने वाले मोटो रेज़र 50s होने को देखा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि फोन को HDR10+ का सपोर्ट दिया जाएगा.

मोटोरोला रेज़र 50s को अगर सीरीज़ के सबसे सस्ते वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत का हिंट मिल सका है. चीन में, रेज़र 50 की कीमत 8GB रैम + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,699 (लगभग 47,000 रुपये) से शुरू होती है. तो ये माना जा सकता है कि फोन को इस कीमत से कम रेंज में ही पेश किया जाएगा.

अफवाह है कि मोटो रेज़र 50s को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300X SoC के साथ पेश किया जा सकता है, और इसमें कैमरे के तौर पर 50 मेगापिक्सल का सेटअप मिल सकता है.

Moto Razr 50 के फीचर्स…
अभी मोटो रेज़र 50s के फीचर्स को लेकर तो ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. इसलिए आइए जानते हैं मोटो रेज़र 50 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. फोन में 6.9 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) पोलेड इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,056×1,066 पिक्सल) pOLED कवर डिस्प्ले मिलता है. इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट दिया जाता है.

कैमरे के तौर पर मोटो रेज़र 50 में एक डुअल सेटअप कैमरा है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है.

Tags: Mobile Phone





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -