2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लेबनान में कई जगहों पर एक साथ लोगों के पेजर में विस्फोट हुआ।
लेबनान में हिजबुल्लाह से जुड़े सदस्यों के पेजर में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में हजारों लोग घायल हुए हैं। इन ब्लास्ट के पीछे इजराइली हैकिंग का दावा किया जा रहा है। हालांकि इजराइल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अरब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह से जुड़े हजार से ज्यादा सदस्यों को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सीरिया में मौजूद हिजबुल्लाह प्रमुख को भी निशाना बनाया गया है। लेबनान की वेबसाइट नहरनेट के मुताबिक ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी पेजर विस्फोट में घायल हो गए हैं, लेकिन उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने पुष्टि की है कि देशभर में हुई घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। हेल्थ वर्कर्स को सहायता के लिए तत्काल अपने अस्पतालों में जाने को कहा गया है।
पेजर ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से जुड़ी तस्वीरें…
पेजर ब्लास्ट में घायल हुए शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
अगस्त में इजराइल ने 100 ज्यादा फाइटर जेट्स से हमला किया था इजराइल ने 25 अगस्त की सुबह दक्षिणी लेबनान में 100 फाइटर जेट्स से हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर अटैक किया था। फाइटर जेट्स ने 40 से अधिक जगहों को निशाना बनाया।
इजराइल ने दावा किया था कि हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा था। इसलिए उसने हमले को नाकाम करने के लिए ये स्ट्राइक की।
इजराइली हमले का पलटवार करते हुए हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 320 रॉकेट से हमला किया था। कतर के मीडिया हाउस अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इजराइल के 11 सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें और ड्रोन्स फायर किए थे
खबर अपडेट हो रही है….