Tech News Of 2024: साल 2024 के कुछ ही दिन बाकी है. इस साल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में नए विकास देखने को मिले तो एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने इंसान में ब्रेन चिप इंप्लांट कर नई सफलता पाई. इसके अलावा ऐपल विजन प्रो की लॉन्चिंग और AI को लेकर यूरोपीय संघ का कानून भी चर्चा में रहा. आइये टेक्नोलॉजी से जुड़ी उन घटनाओं पर नजर डालते हैं, जो इस साल सुर्खियों में रहीं.
इंसानी दिमाग में चिप
जनवरी में न्यूरालिंक ने इंसान में एक ब्रेन चिप लगाई थी. इसे टेलीपेथी नाम दिया गया था. यह विशेष रूप से सक्षम लोगों को अपने विचारों के जरिये मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिवाइस कंट्रोल करने में सक्षम बनाती है.
बाजार में आया Apple Vision Pro
ऐपल ने फरवरी में मिक्स्ड-रिएलिटी हेडसेट विजन प्रो को अमेरिका में बिक्री के लिए उतारा था. आई-ट्रैकिंग, मोशन जैस्चर और वॉइस कमांड के जरिये यह डिवाइस एक इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है. इसे भविष्य के गैजेट के तौर पर देखा जा रहा है.
EU का AI कानून
मार्च में यूरोपीय संघ (EU) ने पहल करते हुए AI कानून को अंतिम रूप दिया था. इसमें AI के खतरों और उद्देश्यों का खास ध्यान रखा गया है. ये कानून अगले साल से लागू हो जाएंगे.
OpenAI का GPT-4o
मई में OpenAI ने ChatGPT में इंटीग्रेशन के लिए GPT-4o AI मॉडल को लॉन्च किया था. इसका रिस्पॉन्स और कन्वर्शेसनल टोन बेहतर है. यह सर्च हिस्ट्री याद रखता है और इसमें लैंग्वेज ट्रांसलेशन को भी बेहतर किया गया है.
गूगल की वीडियो-बेस्ड सर्च
अक्टूबर में गूगल ने सर्च के लिए वीडियो बेस्ड फीचर लॉन्च किया था. इसके तहत यूजर्स वीडियो अपलोड कर गूगल से उससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं और AI-जनरेटेड जवाब पा सकते हैं. शुरुआत में इंग्लिश भाषा के लिए आया फीचर अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
इंसानी क्रिएटिविटी के बराबर पहुंची AI
नवंबर में आई एक स्टडी में बताया गया था कि पाठक अब AI-जनरेटेड कविताओं और इंसानों की लिखी कविताओं में अंतर नहीं कर पा रहे हैं. यह बताता है कि कैसे जनरेटिव AI आर्ट समेत अन्य क्षेत्रों में इंसानी क्षमताओं की बराबरी कर रही है.
Cyber Fraud रोकने की सरकार की मुहिम तेज, देश में फिर ब्लॉक किए 6.69 लाख सिम कार्ड
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News