18 सितंबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

spot_img

Must Read




Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर्स, पेट, इमोट, बंडल, गन, गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन समेत कई खास गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं. इन गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, जो इस गेम की इन-गेम करंसी होती है.

इस करंसी को पाने के लिए गेमर्स को असली करंसी यानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में ज्यादातर गेमर्स फ्री फायर मैक्स के इन-गेम आइटम्स के साथ गेम का मजा नहीं ले पाते हैं, लेकिन गरेना ने उनके लिए खास इंतजाम किया हुआ है, जिसके जरिए उन्हें मुफ्त में कई गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं.

18 सितंबर 2024 के रिडीम कोड

इसी व्यवस्था का नाम रिडीम कोड है. गरेना निरंतर अंतराल पर रिडीम कोड्स जारी करती रहती है. इन्हीं रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स को मुफ्त में गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं, जिनके जरिए वो अपना गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर करते हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 18 सितंबर 2024 के रिडीम कोड के बारे में बताते हैं.

100% Active Redeem Codes

FF34-WSER-F45B

FF56-6TGH-8JN8

FF78-UJNB-VC21

FF90-OLKI-9U87

FF11-HGFD-SQ12

FF22-TYUI-OP09

FF33-ZXCV-BN34

FF44-ASDF-GHJ5

FF55-QWER-TY56

FF66-LKJH-GF78

FF77-MNBV-CX99

FF88-POIU-YT00

FF99-LKJH-GF31

FF10-TREW-QA32

FF21-YHNM-PL43

FF32-OKMI-UJN54

FF43-POLK-JM67

इन कोड्स को रिडीम कैसे करें?

फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा.

उसके बाद गेमर्स को अपनी गेमिंग आईडी में लॉग-इन करना होगा.

अब गेमर्स के सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें एक बॉक्स मिलेगा.

गेमर्स को उस बॉक्स में ऊपर बताए गए रिडीम कोड्स को डालना होगा और कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.

इस बात का रखें ख्याल

इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम करने का एक नोटिफिकेशन आएगा. उसके बाद एक नया गेमिंग आइटम आपके गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में जमा कर दिया जाएगा.

हालांकि, अगर स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आए, तो समझ जाएं कि उस कोड की वैधता खत्म हो चुकी है और अब उससे कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.

BGMI में दिखेंगी दीपिका पादुकोण, क्राफ्टन ने उन्हें बनाया नया ब्रांड एंबेसडर





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -