स्लो और हैंग होकर परेशान करता है फोन, तो बस चेंज करनी होगी ये Settings, नहीं जानते 90% लोग!

spot_img

Must Read




फोन अगर स्लो चले तो कोई भी काम करने में बहुत दिक्कत होती है. हर काम अटक-अटक होता और इसलिए फोन के किसी भी टास्क में बहुत समय लग जाता है. फोन जितना स्मूथ चलता है, उसे इस्तेमाल करने में उतना ही मजा आता है. लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होने लगता है, थोड़ी-थोड़ी कई तरह की दिक्कत दिखने लगती है. इसी में एक फोन का हैंग होना भी शामिल है.

कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि फोन हैंग होने लगा मतलब कि अब फोन बेकार हो गया है और नया लेने की बारी आ गई है. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि कई बार कुछ छोटी-मोटी चीज़ों को देख कर भी हैंग होने की दिक्कत को ठीक किया जा सकता है.

फोन स्टोरेज– फोन की स्टोरेज अगर भर गई है या पहले ही काफी कम है तो फोन स्लो होने की समस्या हो सकती है. फोन में जगह कम हो और आप उसपर लगातार काम कर रहे हों चीज़े प्रोसेस होने में समय लग सकता है.

RAM का कम होना- फोन में अलग-अलग रैम दी जाती है और उस हिसाब से इसके दाम होते हैं. फोन में जितनी कम रैम होगी, उसका दाम उतना कम होगा. रैम कम है और आप हेवी ऐप चला रहे है या फोन पर भार डाल रहे हैं तो फोन स्लो होने लगेगा.

सॉफ्टवेयर अपडेट- हर फोन के लिए लगातार नए OS अपडेट मिलते रहते हैं, ताकि बग फिक्स और परफॉर्मेंस को बेहतर किया जा सके. कुछ लोग फोन की स्पेस बचाने के लिए नए OS इंस्टॉल नहीं करते हैं. तो अगर आपका फोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आपका फोन स्लो हो सकता है.

ओवरहीटिंग- तपती गर्मी में अक्सर ये देखा जाता है कि फोन हैंग होने लगता है. ऐसा ओवरहीटिंग की वजह से होता है. अगर फोन बहुत गर्म हो रहा है तो तो इससे हैंग होने की समस्या हो सकती है.

अगर आपको लगता है कि ये सभी वजह नहीं हो सकती है तो ऐसा मुमकिन है कि कुछ मामलों में हार्डवेयर की समस्या की वजह से भी फोन स्लो होने लगता है.





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -