Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन ब्लास्ट की वजह से शख्स की हुई मौत।
स्मार्टफोन ब्लास्ट की खबरें अक्सर आती रहती हैं। कभी चार्जिंग में लगे-लगे फोन के ब्लास्ट होने की खबर मिलती है तो कभी इसे यूज करते समय ब्लास्ट की खबर सुनने को मिलती है। हाल ही में स्मार्टफोन ब्लास्ट की एक और घटना सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि फोन ब्लास्ट होने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया।
महाराष्ट्र में हाल ही में एक बाइक सवार के साथ स्मार्टफोन ब्लास्ट की घटना सामने आई। बाइक चलाते समय पॉकेट पर रखा स्मार्टफोन ब्लास्ट हो गया और यह घटना 55 साल के शख्स की मौत का कारण बन गई। ब्लास्ट की चपेट में आने से बाइक पर बैठा एक शख्स बुरी तरह से झुलस भी गया। आइए आपको घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
एक महीने पहले ही खरीदा था स्मार्टफोन
महाराष्ट्र में एक स्कूल प्रिंसिपल की स्मार्टफोन ब्लास्ट की वजह से जान चली गई। बताया जा रहा है कि जिला परिषद स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत सुरेश संग्रामे अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। बाइक पर उनके साथ एक व्यक्ति भी मौजूद था। बाइक चलाते चलाते अचानक से जेब पर रखा स्मार्टफोन ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि जो स्मार्टफोन ब्लास्ट हुआ है वह CMF Phone 1 है। इसकी पुष्टि हमारी तरफ से नहीं की जा रही है।
स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की वजह से सुरेश संग्रामें का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना सकोली तालुका में संगाड़ी के पास हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेश ने करीब एक महीने पहले CMF Phone 1 खरीदा था जो अचानक ब्लास्ट हो गया। सुरेश के साथ नाथु गायकवाड़ भी बाइक में सवार थे। दोनों किसी फेमली फंक्शन में जा रहे थे। सुरेश ब्लास्ट में बुरी तरह से झुलस गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कभी न करें ये गलती
स्मार्टफोन में ब्लास्ट किस वजह से फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि इस मामलें में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन में ब्लास्ट ओवरहीटिंग की वजह से हुआ । ऐसे में आपको स्मार्टफोन को बेहद सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने की जरूरत है। स्मार्टफोन को बार बार चार्जिंग में लगाने से बचे और साथ ही चार्जिंग पर लगाकर इसे कभी इस्तेमाल न करें।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News