Loan Write Off- 6 महीने में सरकारी बैंकों के 42 हजार करोड़ गए पानी में

Must Read

नई दिल्‍ली. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाई में 42,000 करोड़ रुपये के ऋण को बट्टे खाते में डाल दिया तथा 37,253 करोड़ रुपये की वसूली की. सरकार ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 8,312 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक ने 8,061 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 6,344 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 5,925 करोड़ रुपये के कर्ज बट्टे खाते में डाले.

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह से ऋण बट्टे खाते में डालने से कर्ज लेने वालों की देनदारियां माफ नहीं होती हैं और इसलिए इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होता है. ऋण लेने वाले पुनर्भुगतान के लिए उत्तरदायी बने रहते हैं और बैंक अपने पास उपलब्ध विभिन्न वसूली तंत्रों के माध्यम से इन खातों में शुरू की गई वसूली कार्रवाई जारी रखते हैं.’’ मंत्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-सितंबर के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 42,035 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले गए, जबकि 37,253 करोड़ रुपये की वसूली की गई.

पिछले वित्‍त वर्ष में 17 खरब रुपये डाले बट्टे खाते मेंवित्त वर्ष 2023-24 में 1.7 ट्रिलियन रुपये (17 खरब रुपये) के कर्ज बट्टे खाते (राइट-ऑफ) में डाले गए थे. पांच वर्षों में बट्टे खाते में डाले गए कर्ज की सबसे कम राशि है. वित्तीय वर्ष 2023 में बैंकों ने 2.08 ट्रिलियन रुपये बट्टे खाते में डाले थे. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2020 में सबसे अधिक 2.34 ट्रिलियन रुपये के कर्ज राइट-ऑफ किए गए, इसके बाद वित्त वर्ष 2021 में 2.03 ट्रिलियन रुपये और वित्त वर्ष 2022 में 1.75 ट्रिलियन रुपये के ऋण बट्टे खाते में डाले गए थे.

सरकारी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे अधिक 18,317 करोड़ रुपये के लोन बट्टे खाते में डाले, इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 18,264 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक ने 16,161 करोड़ रुपये के लोन राइट-ऑफ किए. निजी क्षेत्र के बैंकों में एचडीएफसी बैंक 11,030 करोड़ रुपये के ऋण बट्टे खाते में डाले.
Tags: Bank Loan, Business news, SBI loanFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 19:33 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -