Asus ROG Phone 9 की होगी धांसू एंट्री, लॉन्च से पहले कई फीचर्स आए सामने – India TV Hindi

Must Read

Image Source : ASUS
ASUS ROG Phone 9

ASUS ROG Phone 9 गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री को तैयार है। इस स्मार्टफोन सीरीज के कई फीचर्स कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। यह सीरीज 19 नवंबर को एक साथ अमेरिका, यूरोप और चीनी ताइपे में लॉन्च होगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फोन के कई फीचर्स भी कंफर्म किए हैं। हालांकि, कंपनी ने यह अभी साफ नहीं किया है कि इस सीरीज में कितने स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

पिछले साल कंपनी ने Asus ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro पेश किया था। इस साल कंपनी ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro को लॉन्च कर सकती है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने फोन के कलर ऑप्शन की डिटेल्स और कुछ फीचर्स लीक किया है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में भी फोन के ये दोनों कलर दिखाई दे रहे हैं।

Asus का यह धांसू फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन के बैक में यूनीक डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल और मिनी LED स्क्रीन देखी जा सकती है। फोन के बैक पैनल में नीचे की तरफ ROG यानी Republic of Gaming का लोगो देखा जा सकता है। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि इस फोन में AI इनेबल्ड कैमरा और AniMe विजन का सपोर्ट मिलेगा।

ROG Phone 9 सीरीज के फीचर्स

ASUS ROG Phone 9 सीरीज में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। आसुस के इस फोन में कंपनी ने सैमसंग के फ्लेक्सिबल  LTPO AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। फोन का डिस्प्ले 2,500 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट कर सकता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला विकटस का प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही, फोन में HDR10 का सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

आसुस की यह स्मार्टफोन सीरीज ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकती है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। आसुस का यह फोन Android 15 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। फोन में 5,800mAh की बैटरी और 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -