करीब आधे दाम पर मिलने लगी ये ब्रांडेड फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, फ्लिपकार्ट पर मेगा सेल शुरू

spot_img

Must Read




फ्लिपकार्ट पर मेगा मानसून डेज़ सेल शुरू हो गई है. सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन और एसी को कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल बैनर पर साफ-साफ लिखा है कि यहां से ग्राहक 80% तक के डिस्काउंट पर खरीदारी कर सकते हैं. सेल में वैसे तो कई अप्लायंस को ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन यहां मिलने वाले फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन पर नज़र डालते हैं.

Haier 7kg 5 स्टार Oceanus Wave ड्रम वाशिंग मशीन फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड है. इस वाशिंग मशीन को फ्लिपकार्ट पर 44% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के बाग इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 26,000 रुपये के बजाए 14,490 रुपये में घर ला सकते हैं. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,350 रुपये की अलग से छूट पर भी खरीदा जा सकता है.

Whirlpool 8kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन, इन बिल्ट हीटर के साथ आती है. यानी कि इसमें गर्म पानी मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट सेल में इसे 23% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के बाद इसे 24,700 रुपये के बजाए 18,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Realme TechLife 7kg 5 स्टार रेटिंग फैब्रिक सेफ वाश के साथ आने वाली फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 48% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस वाशिंग मशीन को 21,990 रुपये के बजाए 11,290 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Godrej 6.5kg 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन I-Wash टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसे फ्लिपकार्ट सेल में 22,500 रुपये के बजाए 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

LG 8kg 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 33% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस वाशिंग मशीन को 29,990 रुपये के बजाए 19,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये वाशिंग मशीन टर्बो ड्रम और स्मार्ट डायगनोसिस के साथ आती है. इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,350 रुपये की छूट पाई जा सकती है.

Panasonic 7kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 39% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसे 25,500 रुपये के बजाए 15,490 रुपये में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज बोनस के तहत इसपर अलग से 2,350 रुपये की छूट भी पाई जा सकती है.





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -