फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है ‘बड़ी सेल’, 70% की छूट पर खरीदें घर के कई सामान, ₹99 में भी शॉपिंग

spot_img

Must Read




फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल का ऐलान हो गया है और कंपनी ने इसका टीज़र जारी कर दिया है. टीज़र पर अभी ‘Coming Soon’ लिखा हुआ है लेकिन इससे जुड़ी कुछ खास डील की शुरुआत कंपनी कल यानी कि 15 सितंबर से करने जा रही है. इस ऑफर सेल का नाम है ‘Big Sale of Small things’. इससे ये अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि बिलियन डेज़ सेल भी इस सितंबर के आखिर तक शुरू हो सकती है.

15 सितंबर से शुरू होने वाली Big Sale of Small things डील के तहत ग्राहक यहां से फीमेल वॉच को 249 रुपये की शुरुआती कीमत, सैंडल को 249 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं जेवेलरी सेट, इयरिंग पर करीब 70% का डिस्काउंट पाया जा सकता है.

टीशर्ट और शर्ट को ऑफर के तहत 300 रुपये से कम दाम पर खरीदा जा सकता है. सेल में सिटी और MTB साइकिल को 80% तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.  इसके अलावा खाने पीने के सामान को 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

सेल में होम कैटेगरी के सामान पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां से किचन आइटम पर 30% तक का डिस्काउंट, पौधों को 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

सेल में स्मार्ट गैजेट को भी ऑफर में घर लाया जा सकता है. यहां से ब्लूटूथ स्पीकर को X,99 रुपये, टॉप स्मार्टवॉच को X99 रुपये और ट्रेंडिंग मोबाइल कवर को 70% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. आखिर में फास्ट चार्जिंग पावरबैंक्स को 60% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.

Photo: Flipkart.

Electronic आइटम भी सस्ते में…
सेल में लैपटॉप को टॉप डील के तहत सिर्फ 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं बेस्ट सेलिंग लैपटॉप को ग्राहक 7,199 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा MarQ मॉनिटर को ग्राहक यहां से ऑफर के तहत 4,X49 रुपये में खरीदा जा जा सकता है.

सेल में आईफोन, रियलमी, मोटोरोला, वीवो के फोन भी लिस्ट किए गए हैं, लेकिन इनकी कीमत और ऑफर का खुलासा नहीं किया गया है.

सेल में फ्लिपकार्ट ओरिजिनल आइटम पर भी डिस्काउंट पाया जा सकता है. यहां से स्मार्ट टीवी को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत, मेन्स टी-शर्ट पर 75% की छूट, वाशिंग मशीन को 6,790 रुपये की शुरुआती कीमत और जीन्स, टॉप जैसे आइटम को 75% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.

Tags: Flipkart sale





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -