तेजस्वी बोले- विराट कोहली मेरी कप्तानी में क्रिकेट खेलते थे: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे बैचमेट, लिगामेंट फ्रैक्चर के कारण खेल छूटा – Patna News

spot_img

Must Read




‘विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेल चुके हैं। क्या किसी ने कभी इस बारे में बात की? वे ऐसा क्यों नहीं करते?’ ये कहना है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का। इतना ही नहीं, तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उनके बैचमेट रह चुके हैं।

.

एक निजी चैनल से बात करते हुए तेजस्वी (34) ने कहा, ‘मैं एक क्रिकेटर था और मौजूदा समय में कोई भी इस बारे में बात नहीं करता। एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर मैंने अच्छा क्रिकेट खेला। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे बैचमेट रहे हैं। मुझे खेल छोड़ना पड़ा, क्योंकि मेरे दोनों लिगामेंट फ्रैक्चर हो गए थे। इसे रहने दीजिए।’

तेजस्वी ने क्रिकेट करियर छोड़ राजनीति में एंट्री ली थी। तेजस्वी यादव ने राजनीति में आने से पहले दिल्ली के लिए काफी समय तक जूनियर क्रिकेट खेला। विराट ने भी काफी समय तक दिल्ली के लिए क्रिकेट खेला है।

तेजस्वी यादव मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में स्विंग कराने की क्षमता रखते थे।

क्रिकेट की पिच पर फ्लॉप साबित हुए थे तेजस्वी तेजस्वी के क्रिकेट करियर के बारे में बात करे तो वे प्रथम श्रेणी (फर्स्ट क्लास) मैच खेलने में कामयाब रहे थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि तेजस्वी IPL के सीजन 2008, 2009, 2011 और 2012 में दिल्ली कैपिटल्स यानी दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन उन्हें कभी भी प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं मिला। तेजस्वी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में स्विंग कराने की क्षमता रखते थे।

भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह तो राजनीति में आए तेजस्वी की ख्वाहिश थी कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलें, लेकिन पैर के लिगामेंट फ्रैक्चर होने के कारण बाद में वे राजनीति में आ गए। IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से न खेल पाने के सवाल पर तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद ने एक बार कहा था कि कम से कम उनके बेटे को खिलाड़ियों को पानी पिलाने का मौका तो मिला।





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -