तीसरा टेस्ट ड्रॉ: रोहित शर्मा बोले- अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका लेकिन अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं-OxBig News Network

0
10
तीसरा टेस्ट ड्रॉ: रोहित शर्मा बोले- अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका लेकिन अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं-OxBig News Network

गाबा पर तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी का ईमानदारी से आकलन करते हुए कहा ,‘‘ मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं । इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है । लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसे तैयारी कर रहा हूं । इसमें कोई कमी नहीं है , बस क्रीज पर अधिक समय टिकने की जरूरत है और यह जल्दी ही होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक मेरा दिमाग, मेरा शरीर और मेरे पैर अच्छे चल रहे हैं, मैं खुश हूं । कई बार आंकड़ों से आपको लगता है कि बहुत समय से बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन मेरे लिये यह मायने रखता है कि मुझे दिमाग में कैसा लग रहा है या मैं कैसी तैयारी कर पा रहा हूं । यह सबसे अहम है ।’’

रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले ली । पिछले आस्ट्रेलिया दौरे के नायक अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं ।

एक के बाद एक अपने साथी खिलाड़ियों से बिछड़ना कैसा लगता है, यह पूछने पर रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों का आना जाना खेल का हिस्सा है और वह अधिकांश के संपर्क में है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने साथ में इतना खेला है कि जब ये जाते हैं तो उनकी कमी खलती है । हम हमेशा दोस्त हैं । हम दौरों पर साथ नहीं होंगे लेकिन मिलते रहेंगे ।’’

रोहित ने अश्विन के लिये मीडिया में उज्जवल भविष्य का संकेत देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा ,‘‘ अजिंक्य मुंबई में रहता है तो मैं उससे मिलता रहता हूं । पुजारा राजकोट में छिपा रहता है तो इतना मिलना नहीं हो पाता । अश्विन भी आपके साथ होगा तो मिलता रहेगा ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है ( तुम मरवाओगे यार ) । ऐसे सवाल पूछकर मुझे मुश्किल में डाल देते हो । पुजारा ने भी संन्यास नहीं लिया है । वो दोनों वापसी कर सकते हैं ।’’

तीसरे टेस्ट में फॉलोआन टालने पर भारतीय ड्रेसिंग रूम के जश्न की आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और मीडिया ने आलोचना की है लेकिन रोहित ने कहा कि उस समय जश्न में कोई बुराई नहीं थी।

उन्होंने कहा ,‘‘ इससे फर्क नहीं पड़ता । मैं इतनी बार यहां खेल चुका हूं कि दिमागी जंग को समझता हूं । मेरी निजी राय यह है कि उस समय हम खेल में पीछे थे और फॉलोआन टालना हमारे लिये बड़ी बात थी । इसकी खुशी मनाने में कोई बुराई नहीं है ।’’

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here