RCB Head Coach Andy Flower on Virat Kohli Captaincy: IPL 2025 के शुरू होने में अब करीब 2 महीने बाकी रह गए हैं. आईपीएल का 18वां सीजन 14 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा, जिसमें एक बार फिर 10 टीमें एक-दूसरे को हराकर खिताब तक पहुंचना चाहेंगी. इस बीच विराट कोहली को फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी मिलने की अटकलें हैं. अब तक इस विषय की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर के एक बयान से विराट को फिर से कप्तानी मिलने पर लगभग मुहर लग गई है.
एंडी फ्लावर और उनके भाई ग्रांट फ्लावर ने एकसाथ चर्चा करते हुए कहा कि विराट कोहली को कप्तानी दीजिए और कमाल देखते जाइए. एंडी का कहना है कि विराट के अंदर अब भी बहुत क्रिकेट बाकी है, फिर चाहे वो हाल के महीनों में ज्यादा रन ना बना सके हों. याद दिला दें कि विराट को आखिरी बार RCB की फुल-टाइम कप्तानी साल 2021 में करते देखा गया था, वो उसके बाद कभी-कभी मैचों में कप्तानी का भार संभालते नजर आए हैं.
एंडी फ्लावर ने IPL 2024 में आरसीबी के मुख्य कोच होने का पदभार संभाला था. जब टीम ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया, तब भी उन्होंने बड़ा बयान जारी करके बताया था कि विराट बेंगलुरु टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और बने रहेंगे. एंडी फ्लावर ने खुशी जताई थी कि कैसे पहले हाफ में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम प्लेऑफ में जाने में सफल रही थी, जिसमें विराट ने भी काफी बड़ा योगदान दिया था.
जहां तक कप्तानी की बात है, विराट कोहली ने 2011-2021 तक RCB की कप्तानी की. इस लंबे सफर में उन्होंने 143 मैचों में बेंगलुरु टीम की कमान संभाली, लेकिन टीम को 70 हार के मुकाबले 66 मौकों पर ही जीत दिला पाए. जीत प्रतिशत के नजरिए से अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी और फाफ डु प्लेसिस भी कोहली से काफी बेहतर कप्तान रहे.
यह भी पढ़ें:
IPL की तर्ज पर खेला जाएगा ‘T10 सुपर टेनिस क्रिकेट लीग’, 2 लाख से लगेगी खिलाड़ियों की बोली; जानें A टू Z डिटेल्स
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News