Big Bash League Melbourne Stars Captain: बिग बैश लीग इतिहास में तीन बार की फाइनलिस्ट मेलबर्न स्टार्स ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ली है, जिन्होंने पिछले सीजन के समापन के बाद कप्तानी का भार छोड़ दिया था. स्टोइनिस अब मेलबर्न स्टार्स के सातवें परमानेंट कप्तान बनने जा रहे हैं. स्टोइनिस अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में फेमस हैं और उन्होंने कप्तानी का भार मिलने पर खुशी भी जताई है.
मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी मिलने पर मार्कस स्टोइनिस ने कहा, “मुझे पिछले साल ग्लेन मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में एक मैच में कप्तानी करने का सौभाग्य मिला था. वह अवसर मुझे बहुत अच्छा लगा था. अब फुल-टाइम कप्तानी का भार मिलना सम्मान का विषय है.” बता दें कि स्टोइनिस पिछले 10 साल से मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं और अब तक अपने बिग बैश लीग करियर में 2,666 रन बनाने के अलावा 39 विकेट भी ले चुके हैं. स्टोइनिस को उम्मीद है कि वो आगामी सीजन में टीम को बेहतरी की ओर ले जाएंगे.
स्टोइनिस अब तक स्टार्स के लिए 98 मैच खेल चुके हैं और दो मैच खेलते ही इस टीम के लिए 100 या उससे अधिक मुकाबले खेलने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. बिग बैश लीग का अगला सीजन 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है और लीग की शुरुआत ही मेलबर्न स्टार्स के मैच से होगी, जिसमें उसका सामना पर्थ स्कॉर्चर्स से होगा. मेलबर्न स्टार्स के टीम मैनेजमेंट ने एक तरफ ग्लेन मैक्सवेल का धायवाद किया, वहीं स्टोइनिस को लेकर काफी उम्मीद जताई.
IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे
मार्कस स्टोइनिस IPL के पिछले तीन सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले हैं. मगर मेगा ऑक्शन में इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. बताते चलें कि स्टोइनिस इससे पहले 2016-2018 तक पंजाब के लिए खेल चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल भी पंजाब किंग्स में वापसी कर रहे होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेलबर्न स्टार्स की तरह IPL 2025 के लिए भी पंजाब स्टोइनिस को कप्तान नियुक्त करेगी. इसी टीम में श्रेयस अय्यर भी हैं, जो ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे.
यह भी पढ़ें:
SA vs PAK: डेविड मिलर की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर बुलाकर पाक टीम को बुरी तरह धोया
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News