भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट लाल मिट्टी वाली पिच पर होगा: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला, सही कॉम्बिनेशन की तलाश में टीम इंडिया

Must Read




स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

19 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच पहला मैच खेला जाएगा।

भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक यह टेस्ट मैच लाल मिट्टी से बनी पिच पर खेला जाएगा। लाल मिट्टी की पिच पर बाउंस अच्छा मिलता है। चेन्नई में इन दिनों गर्मी पड़ रही है जिससे इस पिच में तीसरे दिन से स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।

तीन स्पिनर या 3 तेज गेंदबाज भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सिरदर्द टीम कॉम्बिनेशन का है। ये तय है कि भारत, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है।

इसके बाद बची हुई एक जगह के लिए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप और यश दयाल में के बीच मुकाबला रहेगा। भारत ने जब आखिरी भार भारत में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था। तब टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी। कोलकाता में खेले गए इस मैच में भारत ने पारी और 46 रन से जीत दर्ज की थी। चेन्नई के चेपॉक में अब तक 995 विकेट में से स्पिनर्स को 595 विकेट मिले हैं।

3 स्पिनर और 2 पेसर का फॉर्मूला कामयाब रहा है भारतीय पिच पर 3 स्पिनर और 2 पेसर का भारतीय फॉर्मूला बेहद कामयाब रहा है। लेकिन लाल मिट्टी की पिच की वजह से भारत 3 पेसर्स के साथ उतर सकता है। टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है, जिसकी वजह से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।

629 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे पंत 30 दिसंबर 2022 को पंत का कार एक्‍सीडेंट हुआ था। इसके बाद पंत ने तेजी से रिकवरी करके क्रिकेट में वापसी की। अब वे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है। पहले मैच में ध्रुव जुरेल से पहले उन्हें खिलाया जाना तय मन जा रहा है।

जनवरी के बाद टेस्ट खेलेंगे कोहली विराट कोहली जनवरी 2024 के बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। घरेलू मैदानों की बात करें तो कोहली ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में आखिरी मैच खेला था। उसके बाद बेटे अकाय के जन्म के कारण वे निजी कारणों से ब्रेक पर चले गए थे।

इंडिया में पिछले टेस्ट के दौरान कोहली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेली थी।

इंडिया में पिछले टेस्ट के दौरान कोहली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेली थी।

19 सितंबर से पहला टेस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। 19 सितंबर को पहला मैच चेन्नई में जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए दोनों टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।

खबरें और भी हैं…





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -