VIDEO: गौतम गंभीर के चौके-छक्के तो खूब देखे होंगे, पर क्या याद है उनकी बॉलिंग का ये अंदाज…

Must Read




नई दिल्ली. गौतम गंभीर का नाम जब आंख बंद कर सोचिएगा तो सबसे पहले उनकी वर्ल्ड कप फाइनल की बेहतरीन पारियां याद आएंगी. जी हां, गंभीर एक नहीं दो-दो बार वर्ल्ड कप फाइनल के टॉप स्कोरर रहे हैं. पहली बार उन्होंने यह कमाल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया और फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में. लेकिन इन सबके इतर आपको शायद ही याद आए कि गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी गेंदबाजी भी की है. आज जिक्र उनकी गेंदबाजी की ही.

भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने कुल 242 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 147 वनडे, 37 टी20 और 58 टेस्ट मैच. गंभीर ने टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 5154 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 39.68 की औसत से 5238 रन दर्ज हैं. इसी तरह गंभीर ने 37 टी20 मैच में 27.41 की औसत से 932 रन बनाए हैं. गंभीर ने अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में बॉलिंग भी की है. हालांकि, उन्हें कभी विकेट नहीं मिला.

गौतम गंभीर को गेंदबाजी का पहला मौका 2006 में कप्तान राहुल द्रविड़ ने दिया था. मुकाबला था भारत और इंग्लैंड का, जो फरीदाबाद में खेला गया था. भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 226 रन पर ऑलआउट कर दिया था. कप्तान द्रविड़ ने इस मैच में 7 गेंदबाजों को आजमाया था. इनमें एक गौतम गंभीर भी थे. गंभीर ने इस मैच में एक ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 13 रन दिए थे. इसी मैच के वीडियो में केविन पीटरसन को चौका लगाते हुए देखा जा सकता है.

गौतम गंभीर को इसके बाद भारत की ओर से गेंदबाजी करने के लिए 6 साल इंतजार करना पड़ा. उन्हें यह मौका तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने दिया. एक बार फिर मुकाबला भारत और इंग्लैंड का था, जो इस बार नागपुर में खेला गया. गंभीर ने इस मैच में दो ओवर की गेंदबाजी की और 4 रन खर्च किए.

घरेलू क्रिकेट की बात करें तो गौतम गंभीर ने फर्स्टक्लास मैचों में 7 विकेट झटके हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनके नाम एक विकेट है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने कभी गेंदबाजी नहीं की.

Tags: Gautam gambhir





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -