विश्व चैंपियन खिलाड़ी Lionel Messi क्लब के लिए कब लौटे रहे हैं? कोच ने दी बड़ी जानकारी

spot_img

Must Read




नई दिल्ली: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने साल 2022 का फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद वह अपने साथियों और परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए अर्जेंटीना लौट गए थे. अब खबर यह आ रही है कि लियोनेल मेसी अगले हफ्ते पेरिस- सेंट जर्मेन क्लब से जुड़ने के लिए तैयार हैं. इसकी जानकारी उनके क्लब कोच क्रिस्टोफे गैल्टियर (Christophe Galtier) ने दी.

क्रिस्टोफे ने स्टार्सबोर्ग के साथ पीएसजी की बैठक से पहले कहा, ”लियो के लिए यह सचमुच बड़ी जीत थी. वह जीत का जश्न मनाने के लिए अर्जेंटीना गए थे और हमनें उन्हें 1 जनवरी तक छुट्टी पर रखने का फैसला किया है. वह हमारे साथ इस सीजन में 2 या 3 जनवरी को जुड़ेंगे.”

मेसी और एम्बापे के झगड़े की खबर को किया खारिज:

विश्व कप फाइनल के बाद कई ऐसे खबरें आई थी कि मेसी और एम्बापे के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन, कोच क्रिस्टोफे ने इन खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ”एम्बापे और मेसी के बीच सब कुछ ठीक है. हार के बाद भी एम्बापे का व्यवहार काफी अच्छा है. जब आप विश्व कप हारते हैं तो आप बहुत निराश होते हो. वह बहुत दुखी था, लेकिन वह जानता था कि कैसे आगे बढ़ना है.”

Messi ने धोनी की बेटी Ziva के लिए भेजा शानदार तोहफा, जानिए क्या?

Auto Driver के बेटे की टीम इंडिया में एंट्री, Mini Auction में हुआ था मालामाल

एम्बापे और मेसी की टीम फाइनल में भिड़ी थी:
बता दें कि मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना और एम्बापे की अगुआई में फ्रांस की टीम फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ी थी. 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी. एक्स्ट्रा टाइम बाद मुकाबला 3-3 से बराबरी पर था. मेसी ने इस मुकाबले में कुल 2 गोल दागे और ट्रॉफी अपने नाम की.

Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Football news, Kylian Mbappe, Lionel Messi





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -