नई दिल्ली विधानसभा के नागर‍िकों से मिले संदीप दीक्षित, कहा- सुनी जनता की समस्याएं-OxBig Hindi News

spot_img

Must Read

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित शुक्रवार को सरोजिनी नगर के सीपीडब्ल्यू क्वार्टर में लोगों से मिले। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए अपने पक्ष में वोट मांगे। मीडिया से बातचीत करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में जिस प्रकार का काम होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। लोग अब चाहते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंका जाए। हमने यहां लोगों की समस्याएं सुनीं।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम गुरुवार से इस इलाके में हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम दरवाजे-दरवाजे जाएं और लोगों से मिलें। यदि इलाके से संबंधित कोई समस्या है, तो उन पर चर्चा करें। जब से हम जमीन पर उतरकर इस तरह काम कर रहे हैंं, लोगों में भरोसा बढ़ा है। उनकी प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है। कांग्रेस को देखकर लोग महसूस कर रहे हैं कि पिछले दस सालों में उनके विधायक ने उनके लिए कुछ नहीं किया। लोग शीला जी को याद करते हैं। लोग कांग्रेस को इसलिए नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि यहां उनकी विधायक शीला जी थीं। उन्हें लगता है कि उस दौरान दिल्ली में अच्छा काम हुआ था। इस बात से मुझे यह आभास हो रहा है कि वोटरों की प्रतिक्रिया से हम नई दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “यहां का विधायक एनडीएमसी का सदस्य होता है और एनडीएमसी के पास पर्याप्त धन और सक्षम लोग होते हैं। अगर एक सदस्य होकर आप अपने इलाके का काम नहीं कर पाए तो आप क्या कर पाएंगे? यहां के लोग मुझे बता रहे थे कि एनडीएमसी में कुछ टूट-फूट हो रही है। अगर आप अपनी कॉलोनियों की स्थिति को सुधारने में सक्षम नहीं हो, जो इस क्षेत्र के लिए बुनियादी आवश्यकता है, तो यह दर्शाता है कि आप विधायक के रूप में कार्य नहीं कर रहे हैं। आप वह व्यक्ति नहीं हैं, जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें। दिल्ली के इस प्रमुख हिस्से में अगर मुख्यमंत्री 10 साल से हैं और यहां की कॉलोनियों को रहने लायक नहीं बना पा रहे हैं, तो यह दिखाता है कि वो वह विधायक नहीं थे, जो इस इलाके के लिए जरूरी थे।”

politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -