Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time: रमजान का 11वां रोजा, देखें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अपने शहर के

Must Read

Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time: पाक महीने रमजान के पहले अशरे का रोजा रोजेदारों ने पूरा कर लिया है. अब 12 मार्च 2025 को 11वां रोजा रखा जाएगा, इसे मगफिरत का अशरा भी कहते हैं. मगफिरत के अशरे में रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. इसलिए ग्यारहवें रोजे को बहुत ही अहम माना जाता है.

रमजान के पूरे महीने रोजेदार कड़े नियमों के साथ रोजा रखते हैं, अल्लाह की इबादत करते हैं, पांच वक्त की नमाज के साथ तरावीह भी पढ़ी जाती है और जकात-सदका भी निकाला जाता है. ऐसे में रमजान का महीना केवल उपवास से जुड़ा न होकर धर्म और कर्म से भी जुड़ा है, जोकि आत्मसंयम, दया भाव और सामाजिक एकता की भावना की मिसाल पेश करता है.

रमजान का ग्यारहवां रोजा

रमजान ऐसा समय होता है जब अमीर-गरीब सभी मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रोजे रखने के क्रम में अब बुधवार 12 मार्च 2025 को दूसरे अशरे का पहला और रमजान का ग्यारहवां रोजा रखा जाएगा. लेकिन रोजा के लिए जो चीज सबसे ज्यादा अहमितय रखती है, वह है ‘सहरी और इफ्तार’, क्योंकि इफ्तार और सहरी के बिना रोजा पूरा नहीं हो सकता है. इसलिए रोजेदारों के लिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि सही समय पर सहरी और इफ्तार किया जाए.

अलग-अलग शहरों में सहरी और इफ्तार करने के समय में भी कुछ मिनट का अंतर हो जाता है, इसलिए यह जान लीजिए की 12 मार्च 2025 को आपके शहर में सहरी और इफ्तार का क्या समय रहेगा. आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, कानपुर हैदराबाद, जयपुर, पटना समेत अन्य शहरों में सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2025 Citywise Sehri-Iftar Timings)-

रमजान 12 मार्च 2025 सहरी-इफ्तार समय (Ramadan 2025 Sehri-Iftar Timing 12 March in India)
शहर का नाम (City Name)सहरी का समय (Sehri Time)इफ्तार का समय (Iftar Time)
दिल्ली (Delhi)सुबह 05:15शाम 06:30
मुंबई (Mumbai)सुबह 05:39शाम 06:47
हैदराबाद (Hyderabad)  सुबह 05:28शाम 06:26
कानपुर (Kanpur)सुबह 05:04शाम 06:18
लखनऊ (Lucknow)सुबह 05:01शाम 06:15
कोलकाता (Kolkata)सुबह 04:33शाम 05:46
मेरठ (Meerut)सुबह 05:13शाम 06:28
नोएडा (Noida)सुबह 05:15शाम 06:30
जयपुर (Jaipur)सुबह 05:22शाम 06:37
बेंगलुरु (Bengaluru)सुबह 05:32शाम 06:30
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:36शाम 06:49
पटना (Patna)सुबह 04:45शाम 05:58
रांची (Ranchi)सुबह 04:45शाम 06:01
चेन्नई (Chennai)सुबह 05:12शाम 06:19

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -