Kidney vs Gallbladder Stones : इन दिनों शरीर में पथरी (Stone) बनने की समस्या काफी तेजीसे बढ़ रही है. इसका दर्द बहुत ही ज्यादा असहनीय होता है. पीठ और पेट के हिस्से में तेज दर्द उठता है, जिसकी वजह से पीड़ित की हालत खराब हो सकती है. पिछले कुछ सालों में किडनी (Kidney) और पित्त की थैली (Gallbladder) में पथरी की समस्या काफी तेजी से बढ़ी है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब शरीर में मिनरल्स, सॉल्ट जमकर पत्थर बन जाता है, तब उसे पथरी कहते हैं. ऐसे लोग जिनके यूरिन में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है या जो पानी कम पीते हैं, उन्हें पथरी होने का खतरा ज्यादा होता है. किडनी और गॉल ब्लैडर के अलावा पथरी यूरिनरी ब्लैडर, पित्त या लार ग्रंथि में भी बन सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि किडनी और गॉल ब्लैडर में से कहां की पथरी ज्यादा खतरनाक होती है, इनकी पहचान कैसे की जा सकती है.
किडनी की पथरी
किडनी में स्टोन (Kidney Stone) काफी आम समस्या है. दरअसल, किडनी शरीर से गंदगी बाहर निकालने का काम करता है. यह शरीर से हानिकारक केमिकल्स यूरिन के जरिए बाहर निकाल देता है. लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से किडनी में छोटे-छोटे स्टोन बनने लगते हैं. कई लोगों में ये स्टोन यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर आ जाते हैं लेकिन कई लोगों में ये स्टोन बड़े हो जाते हैं और यूरिन का रास्ता ही रोक सकते हैं. जिसकी वजह से यूरिन में ब्लड आ सकता है.
किडनी में पथरी के लक्षण
पेट-पीठ में दर्द
बार-बार पेशाब आना
पेशाब के दौरान दर्द होना
पित्ताशय यानी गॉल ब्लैड का मुख्य काम शरीर में फैट को पचाना है. जब शरीर के अंदर रेड ब्लड सेल्स की ज्यादा टूट-फूट होने लगती है, तब बिलीरुबिन नाम का पदार्थ बन जाता है. खून में इसकी ज्यादा मात्रा होनेसे पित्त में पथरी बन सकती है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है.
गॉल ब्लैडर स्टोन के लक्षण
पेट में दाईं तरफ ऊपर की ओर दर्द होना
कंधे के ब्लेड में दर्द
छाती में दर्द
उल्टी और मतली
दर्द के साथ ठंड लगना
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News