Winter Virus : दिसंबर का महीना चल रहा है. हर दिन तापमान में गिरावट आ रही है. उत्तर भारत में ठंड पड़ रही है. इस मौसम में कई तरह की बीमारियां भी तेजी से फैलती हैं. कॉमन कोल्ड के मामले बढ़ जाते हैं. सर्दी-खांसी छींक आने लगती है. घर में किसी एक को बीमारी होने पर धीरे-धीरे बाकी लोग भी चपेट में आने लगते हैं. यह मौसम वायरस के लिए मुफीद होता है. हेल्थ एजेंसियों का कहना है कि यूरोपीय देशों में Covid-19 महामारी के बाद से विंटर वायरस का कहर देखा गया है. जिसकी वजह से बाकी देशों में ट्रिपल महामारी का खतरा बढ़ सकता है.
विंटर वायरस का कहर
जिनेवा यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ के डायरेक्टर एंटोनी फ़्लाहॉल्ट ने यूरोन्यूज़ हेल्थ को बताया, ‘सर्दियों के वायरस से सेहत ही नहीं सामाजिक और आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है. इन मौसमी बीमारियों को गंभीर संक्रमण का रूप लेते भी देखा गया है.’ यूरोपियन रेस्पिरेटरी वायरस सर्विलांस समरी (ERVISS) के अनुसार, कुछ देशों में वायरल इंफेक्शन तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए लग रहा है कि इस बार सर्दियों में बीमारियां बढ़ सकती हैं.
हालांकि, अमेरिका के बोस्टन चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में संक्रामक रोग विभाग के सीनियर मेडिसिन डॉक्टर रिक मैली ने कहा, ‘अभी यह जानना थोड़ा जल्दबाजी होगी कि यह साल कैसा रहने वाला है, हालांकि मुझे नहीं लगता कि कोई ट्रिपल महामारी आनेने वाली है, यह हो सकता है कि RSV (Respiratory syncytial virus) और फिर फ्लू होगा उन दोनों के बीच कोविड बढ़ सकता है.’
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
यूरोपीय देशों में कौन से विंटर वायरस फैल रहे हैं
फ्लू सांस की एक संक्रामक बीमारी है, जो इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होती है. इसमें बुखार या खांसी जैसे लक्षण होते हैं. कुछ गंभीर मामलों में मौत तक हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, यह ज्यादातर सर्दियों के दौरान मौसमी महामारी का कारण बनता है.
ERVISS डेटा के अनुसार, नवंबर के अंत में यूरोपीय संघ और EEA (European Economic Area) देशों में फ्लू कम लेवल पर फैल रहा था, लेकिन कुछ देशों में वायरस भी बढ़ रहा था. यूरोप में फैलने वाली एक और शीतकालीन बीमारी रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस यानी आरएसवी है, जो एक सामान्य वायरस है, जिसमें सर्दी जैसे लक्षण नजर आते हैं. बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह खतरनाक हो सकता है.
रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस से सावधान
द यूरोपियन सेंटर्स फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ECDC) ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि सभी देशों को आने वाले हफ्तों के दौरान आरएसवी के लिए तैयार रहना चाहिए. इससे सबसे ज्यादा छोटे बच्चे प्रभावित हो सकते हैं. बुजुर्गों को भी इससे खतरा हो सकता है. इसके अलावा कोविड से भी सावधान रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें : कुछ पुरुषों में इस वजह से बढ़ने लगते हैं स्तन, जान लें इसे ठीक करने का तरीका
सर्दियों में इन वायरस का भी खतरा
1. इन्फ्लूएंजा वायरस को फ्लू भी कहते हैं, यह वायरस सर्दी में सबसे आम बीमारी है, जो खांसी, जुकाम, बुखार और थकान के लक्षणों के साथ आती है.
3. एडेनोवायरस की वजह से भी सर्दी वाली बीमारियां हो सकती हैं.
4. नोरो वायरस में उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News