नई दिल्ली. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने 9 दिसंबर को घोषणा की कि उसने 100 और एयरबस विमानों का ऑर्डर दिया है. इसमें 10 चौड़ी बॉडी वाले A350 और 90 संकरी बॉडी वाले A320 परिवार के विमान शामिल हैं. यह ऑर्डर एयरबस और बोइंग से पिछले साल किए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त है.
2023 में एयर इंडिया ने एयरबस से कुल 350 विमान ऑर्डर किए, जिसमें 40 A350 और 310 A320 विमान शामिल हैं. एयर इंडिया ने एयरबस के साथ इन विमानों के रखरखाव और मरम्मत के लिए भी समझौता किया है.
नए विमानों से ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सेवाएयर इंडिया ने बताया कि उसने एयरबस की “फ्लाइट आवर सर्विसेज-कंपोनेंट (FHS-C)” का चयन किया है. यह सेवा नए विमानों की मरम्मत और रखरखाव को आसान बनाएगी. एयरबस दिल्ली में ऑन-साइट स्टॉक और इंजीनियरिंग सेवाएं देगी, जिससे A350 बेड़े की प्रदर्शन क्षमता और विश्वसनीयता में सुधार होगा. अब तक, एयरबस ने एयर इंडिया को छह A350 विमान डिलीवर किए हैं. इस नए ऑर्डर के साथ एयरबस से आने वाले कुल विमानों की संख्या 344 हो गई है.
एयर इंडिया का विजनटाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, “भारत में यात्रियों की संख्या का बढ़ता ग्राफ, मजबूत हो रहा इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल बनने की आकांक्षा रखने वाली युवा जनसंख्या कहती है कि एयर इंडिया को अपने विमान बेड़े का विस्तार करना चाहिए. इन 100 नए विमानों के साथ हमारा उद्देश्य एयर इंडिया को विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाना है, जो भारत को हर कोने से जोड़ सके.”
एयरबस ने क्या कहा?एयरबस के सीईओ गिल्लाम फौरी ने कहा, “भारतीय विमानन क्षेत्र की तेजी से बढ़ती प्रगति को देखकर मुझे खुशी है कि एयर इंडिया ने एयरबस पर भरोसा बनाए रखा है. इन नए ऑर्डर्स के माध्यम से हम टाटा के नेतृत्व में एयर इंडिया के ‘विहान.एआई’ ट्रांसफॉर्मेशन प्लान को सपोर्ट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
A350 विमानों की खासियतएयर इंडिया A350 विमानों को ऑपरेट करने वाली भारत की पहली एयरलाइन है. रोल्स-रॉयस ट्रेंट XWB इंजन से चलने वाले ये विमान ईंधन की खपत में बेहद किफायती, यात्रियों के लिए आरामदायक और लंबी दूरी की उड़ानों के लिए सक्षम हैं. दिल्ली से लंदन और न्यूयॉर्क तक बिना रुके उड़ान भरने वाले इन विमानों के साथ, यात्रियों को एयर इंडिया का एक नया और शानदार अनुभव मिलेगा.
Tags: Air india, Aviation News, Civil aviation sectorFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:09 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News