आज गोवर्धन पूजा पर आयुष्मान और सौभाग्य योग, इस मुहूर्त में करें पूजा, मिलेगा लाभ

0
34
आज गोवर्धन पूजा पर आयुष्मान और सौभाग्य योग, इस मुहूर्त में करें पूजा, मिलेगा लाभ

Goverdhan Puja 2024: हर साल दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. अन्नकूट व गोवर्धन पूजा 2 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. गोवर्धन पूजा के दिन आयुष्मान एवं सौभाग्य योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में यह योग अत्यंत शुभ एवं लाभकारी बताए गए हैं. मान्यता है कि इन योग में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.

पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 1 नवंबर 2024 को सायं 06:16 मिनट से हो रहा है, और इसका समापन अगले दिन 2 नवंबर को रात 08:21 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर गोवर्धन पूजा का पर्व 2 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा.

अन्नकूट पर क्या करते हैं

गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गोवर्धन पर्वत, भगवान श्री कृष्ण और गौ माता की पूजा की जाती है. इस दिन लोग घर की आंगन में या घर के बाहर गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाते हैं और पूजा करते हैं. साथ ही इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है.

गोवर्धन पूजा को अन्नकूट भी किया जाता है. इस त्योहार में भगवान कृष्ण के साथ गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा का विधान है. इसी दिन भगवान कृष्ण को 56 भोग बनाकर लगाया जाता है. दीपावली के अगले दिन राजा बली पर भगवान विष्णु की विजय का उत्सव है.

गोवर्धन पूजा 2024 (Goverdhan Puja 2024 date)

पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 1 नवंबर 2024 को सायं 06:16 मिनट से हो रहा है, और इसका समापन अगले दिन 2 नवंबर को रात 08:21 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर गोवर्धन पूजा का पर्व 2 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा.

आयुष्मान एवं सौभाग्य योग (Goverdhan puja 2024 Shubh yoga)

गोवर्धन पूजा के दिन आयुष्मान एवं सौभाग्य योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में यह योग अत्यंत शुभ एवं लाभकारी बताए गए हैं. मान्यता है कि इन योग में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. आयुष्मान योग सुबह 11:19 तक रहेगा उसके बाद सौभाग्य योग प्रारंभ होगा.

गोवर्धन पूजा मुहूर्त (Goverdhan puja 2024 Muhurat)

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि 2 नवंबर 2024 को गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात: काल 6 बजे से लेकर 8 बजे तक है. इसके बाद दोपहर में 03:23 मिनट से लेकर 05:35 मिनट के बीच भी पूजा की जा सकती है.

पूजा विधि

  • गोवर्धन पूजा के दिन गोबर से गोवर्धन देवता की प्रतिमा बनाई जाती है.
  • उन्हें पुष्पों से सजाया जाता है. पूजन के दौरान देवता को दीपक, फूल, फल, दीप और प्रसाद अर्पित करें.
  • गोवर्धन देवता को शयन मुद्रा में बनाया जाता है. उनकी नाभि के स्थान पर मिट्टी का दीपक रखा जाता है.
  • पूजा के बाद सात बार परिक्रमा की जाती है. परिक्रमा के समय लोटे से जल गिराते हुए और जौ बोते हुए परिक्रमा करना चाहिए.

क्यों बनते हैं अनेक प्रकार के व्यंजन

ऋग्वेद में उल्लेख है कि भगवान विष्णु ने वामन रूप धरकर तीन पदों में सारी सृष्टि को नाप लिया था. श्रीकृष्ण ने इसी दिन देवेंद्र के मानमर्दन के लिए गोवर्धन को धारण किया था. शहर में स्थान-स्थान जगह-जगह नवधान्य के बने हुए पर्वत शिखरों का भोग अन्नकूट प्रसाद के रूप में वितरित जाएगा.

महत्व

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण द्वारा ही सर्वप्रथम गोवर्धन पूजा आरंभ करवाई गई थी. श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत तो अपनी उंगली पर उठाकर इंद्रदेव के क्रोध से ब्रज वासियों और पशु-पक्षियों की रक्षा की थी. यही कारण है कि गोवर्धन पूजा में गिरिराज के साथ कृष्ण जी के पूजन का भी विधान है. इस दिन अन्नकूट का विशेष महत्व माना जाता है.

Shani Dev: विवाह में देरी कराता है ये क्रूर ग्रह, इस ग्रह को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन है शानदार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here