आज 10 मार्च 2025 आमलकी एकादशी का मुहूर्त, राहुकाल का समय और पंचांग जानें

0
7
आज 10 मार्च 2025 आमलकी एकादशी का मुहूर्त, राहुकाल का समय और पंचांग जानें

Aaj Ka Panchang 10 March 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 10 मार्च 2025 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी आमलकी एकादशी और सोमवार है.

आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और तुलसी के 11, 21 या 108 पत्तों की माला अर्पित करें. तुलसी तोड़े नहीं. कहते हैं इस उपाय से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और धन प्राप्ति के योग बनते हैं. आमलकी एकादशी को रंगभरी एकादशी भी कहते हैं, जो शिव-पार्वती को समर्पित है.

ऐसे में आज रंगभरी एकादशी पर शिव जी और माता पार्वती को गुलाल अर्पित करें और महामृत्युजंय मेंत्र मंत्र का जाप करें. सुख, सौभाग्य और सफलता के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 10 March 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 10 मार्च 2025 (Panchang 10 March 2025)

तिथिएकादशी (10 मार्च 2025, सुबह 7.45 – 11 मार्च 2025, सुबह 7.44)
पक्षशुक्ल
वारसोमवार
नक्षत्रपुष्य
योगशोभन, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकालसुबह 8.05 – सुबह 9.34
सूर्योदय सुबह 6.57 – शाम 6.14
चंद्रोदय
सुबह 2.51 – प्रात: 4.59, 10 मार्च
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
मिथुन
सूर्य राशिकुंभ

शुभ मुहूर्त, 10 मार्च 2025 (Shubh Muhurat 10 March 2025)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्तदोपहर 12.09 – दोपहर 12.56
गोधूलि मुहूर्तशाम 6.20 – शाम 6.45
विजय मुहूर्तदोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त
शाम 6.12 – रात 7.52
निशिता काल मुहूर्तरात 12.09 – प्रात: 12.59, 11 मार्च

10 मार्च 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 11.03 – दोपहर 12.31
  • गुलिक काल – दोपहर 2.00 – दोपहर 3.29
  • भद्रा काल – सुबह 6.36 – रात 7.44

Chandra Grahan 2025: होली पर चंद्र ग्रहण का साया, ये 3 राशियां फूंक-फूंककर रखे कदम, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here